MP पंचायत चुनावः इस रंग के मतपत्र से होंगे सरपंच के चुनाव, जानिए पूरी जानकारी
मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव की घोषणा हो चुकी है, पंचायत चुनाव में पहले चरण की वोटिंग 25 जून को होगी. दूसरे चरण के लिए मतदान 1 जुलाई और तीसरे चरण के लिए 8 जुलाई को मतदान होगा. मतगणना वोटिंग वाले दिन हो जाएगी.
भोपाल। मध्य प्रदेश में पहले पंचायत चुनाव होंगे, राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान भी कर दिया है. तीन चरणों में होने वाले पंचायत चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने दूसरी तैयारियां भी शुरू कर दी है. त्रि-स्तरीय पंचायत चुनावों के लिये मतपत्रों के रंग भी तैयार कर लिए गए हैं, चार रंग के मतपत्रों में चुनाव आयोजित होंगे. ऐसे में इस बार सरपंच, पंच, जनपत पंचायत और जिला पंचायत सदस्य के लिए कौन सा रंग निर्धारित किया गया है, इसकी जानकारी हम आपको बताने जा रहे हैं.
नीले रंग के मतपत्र से होंगे सरपंच के चुनाव
राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव मतपत्रों से कराने का निर्णय लिया है, ऐसे में त्रि-स्तरीय चुनावों के लिए मतपत्रों का रंग भी निर्धारित हो गया है. ताकि चुनाव से पहले किसी प्रकार की कोई दुविधा ना रहे.
सरपंच के चुनाव नीले रंग के मतपत्र से होंगे
पंच के लिए सफेद रंग का मतपत्र होगा
जनपद सदस्य के लिए पीले रंग का मतपत्र होगा
जिला पंचायत सदस्य के लिए गुलाबी रंग का मतपत्र होगा
गौरतलब है कि पंचायत चुनाव मतपत्र और मतपेटी से करवाया जाएगा. जबकी निकाय चुनाव EVM से होंगे. पंचायत निर्वाचन 3 चरणों में और निकाय चुनाव दो चरणों में आयोजित होंगे. पंचायत चुनाव के लिए कलेक्टरों को भी निर्देश दे दि गए हैं.
तीन चरण में होंगे चुनाव
पंचायत चुनाव में पहले चरण की वोटिंग 25 जून को होगी. दूसरे चरण के लिए मतदान 1 जुलाई और तीसरे चरण के लिए 8 जुलाई को मतदान होगा. मतगणना वोटिंग वाले दिन हो जाएगी. वहीं चुनाव के नतीजों का ऐलान पहले चरण का 28 जून को, दूसरे चरण के परिणाम की घोषणा 3 जुलाई को और तीसरे चरण की 11 जुलाई को विकास खंड मुख्यालय पर होगी.
ये भी पढ़ेंः MP Panchayat Chunav Date 2022: पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान, 25 जून को होगा पहले चरण का मतदान
WATCH LIVE TV