सरपंच पद की महिला उम्मीदवार की नर्मदा नदी में डूबने से मौत, पुलिस जांच में जुटी
टोकसर ग्राम पंचायत से दो ही महिला उम्मीदवार सरपंच पद के लिए आमने-सामने थीं. अब एक उम्मीदवार की मौत से ग्राम पंचायत में चुनाव स्थगित हो सकते हैं.
राकेश जायसवाल/खरगोनः मध्य प्रदेश के खरगोन में सरपंच पद का चुनाव लड़ रही एक महिला प्रत्याशी की नर्मदा नदी में डूबने से मौत होने का मामला सामने आया है. महिला नहाने के लिए नदी में उतरी थी लेकिन गहरे पानी में जाने के चलते उसकी मौत हो गई. नाविकों ने महिला को डूबते देखा था लेकिन जब तक वह मदद के लिए पहुंचे, तब तक महिला नदी में डूब चुकी थी. नाविकों ने भी महिला के शव को नदी से बाहर निकाला.
क्या है मामला
घटना खरगोन जिले की ग्राम पंचायत टोकसर की है. जहां पिंकी पति अशोक केवट (30 वर्ष) सरपंच पद का चुनाव लड़ रही थी. पिंकी समेत पूरा परिवार चुनाव प्रचार में पूरे दमखम से लगा हुआ था. इसी बीच वह आज नर्मदा नदी में नहाने के लिए गई और डूब गई. इसके बाद से गांव में माहौल गमगीन है. टोकसर ग्राम पंचायत से दो ही महिला उम्मीदवार सरपंच पद के लिए आमने-सामने थीं. अब एक उम्मीदवार की मौत से ग्राम पंचायत में चुनाव स्थगित हो सकते हैं.
वहीं घटना के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है. एसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह डूबने से हुई मौत का ही मामला लग रहा है लेकिन पुलिस बारीकी से हर पहलू की जांच कर रही है.