नीमच: त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव (MP Panchayat Election) से पहले मनासा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. दरसअल पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा द्वारा जिले में आगामी पंचायत चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब की धरपकड़ हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया था. इसी के चलते थाना प्रभारी मनासा की टीम ने ग्राम बर्डिया बांछड़ा समुदाय के डेरा में दबिश देकर अवैध शराब बनाने के लिए प्रयोग में लाए जाने वाले करीब 4000 लीटर लहान को नष्ट किया. साथ ही करीब 16 लीटर अवैध शराब जब्त कर चार आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आचार संहिता लागू
बता दें पंचायत चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू की जा चुकी है, जिके तहत भोपाल में धारा 144 के आदेश जारी किए गए हैं. इसके बाद शहर में बिना अनुमति राजनीतिक कार्यक्रम, जुलूस-रैली नहीं कर सकेंगे. साथ ही बारात में आतिशबाजी पर भी प्रतिबंध लगाया गया है. इस दौरान लाइसेंसी हथियार जमा करने होंगे. हता दें ये आदेश भोपाल के ग्रामीण क्षेत्र में प्रभावी रहेगा.


Madhya Pradesh: पुलिस कमिश्नर सिस्टम का ड्राफ्ट फाइनल, CM Shivraj Singh यूपी दौरे से पहले दे सकते हैं मंजूरी


तीन चरणों में होने हैं चुनाव 
बता दें कि मध्य प्रदेश में तीन चरणों में पंचायत चुनाव का ऐलान किया गया है. प्रदेश में पंचायत चुनाव की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं, लेकिन प्रदेश में चुनावों की तारीखों को लेकर सियासी घमासान भी खूब चल रहा है. 


मध्य प्रदेश हाईकोर्ट 9 दिसंबर को सुनवाई
बता दें पंचायत चुनावों पर सरकार और विपक्ष के बीच घमासान भी जारी है. राज्य सरकार के अध्यादेश को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर मध्य प्रदेश हाईकोर्ट 9 दिसंबर को सुनवाई करेगा. प्रदेशभर में लगाई गई कई अलग-अलग याचिकाओं में तीन चरणों में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को चुनौती दी है. इन याचिकाओं में कहा गया है कि मध्य प्रदेश सरकार गलत ढंग से इस प्रक्रिया को कराना चाहती है. ऐसे में अब ग्वालियर, इंदौर और जबलपुर सहित सभी जगह की पंचायत चुनाव से जुड़ी हुई याचिकाओं पर सुनवाई मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में होनी है. इस याचिका पर होने वाली सुनवाई पर सबकी नजरें टिकी हुई है. पंचायत चुनावों को लेकर ये सुनवाई बेहद अहम है. इससे पहले भी पंचायत चुनाव को लेकर कुछ याचिकों पर सुनवाई हुई थी. 


Watch Live TV