MP Patwari Daily Current Affairs December 2022: ये हैं आज के करेंट अफेयर्स के इम्पोर्टेन्ट क्वेश्चन
Madhya Pradesh Today Current Affairs Daily Quiz: देश दुनिया से कनेक्ट होने और कॉम्पिटेटिव एक्जाम में अच्छा स्कोर करने के लिए पढ़िए 21 दिसंबर 2022 के इंपोर्टेंट करंट अफेयर्स के प्रश्न.
MP Daily Current Affairs 21 December 2022: आज के कॉम्पीटीशन के जमाने में सरकारी नौकरी पाना बहुत कठिन है. जो स्टूडेंट दिन रात एक कर के लगातार पढ़ाई करते हैं. उनको ही सरकारी नौकरी मिलती है. साथ ही आजकल के समय और भी ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है. एग्जाम का लेवल अब पहला से ज्यादा टफ हो गया है. करंट अफेयर्स तो आप मिस ही नहीं कर सकते. इसलिए डेली हम देश और प्रदेश से रिलेटेड करंट अफेयर्स बताते हैं. जो आप के सरकारी नौकरी के सपने को पूरा करने के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होंगे
1.हाल ही में शिवराज कैबिनेट ने आंगनबाड़ियों के लिए अलग से कितने के बजट की मंजूरी दी है?
उत्तर: 79.7 करोड़
2. मध्य प्रदेश सरकार द्वारा किस परिवहन आयुक्त को विशेष पुलिस महानिदेशक (परिवहन) बनाया गया है?
उत्तर:संजय कुमार झा
3.किस अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक से विशेष पुलिस महानिदेशक पर पदोन्नत किया गया है?
उत्तर:गोविंद प्रताप सिंह
4.मध्यप्रदेश के किस जिले में पपौरा जी का प्रसिद्ध जैन तीर्थ स्थल (Jain pilgrimage area of Tikamgarh Papora ji) है?
उत्तर:टीकमगढ़
5.ऑल सेंट्स चर्च सीहोर जिले में स्थित है, इसे ब्रिटिश पॉलिटिकल एजेंट ने किस वर्ष बनाया था?
उत्तर:1838
MP Patwari Daily Current Affairs December 2022: ये हैं आज के करेंट अफेयर्स के इम्पोर्टेन्ट क्वेश्चन
6.औरंगजेब ने अपने शासनकाल में मध्य प्रदेश के किस जिले का नाम आलमगीरपुर रखा था?
उत्तर:विदिशा
7.मध्य प्रदेश राज्य उद्योग निगम द्वारा संचालित 'जीवाजी चीनी मिल' (Jivaji Sugar Mill) किस जिले में स्थित है?
उत्तर:मन्दसौर
8.महिदपुर में सरकारी चीनी का कारखाना (government sugar factory) किस जिले में स्थित है?
उत्तर:उज्जैन
9.हाल ही में हवाई की राजकुमारी अबीगैल किनोइकी की किस उम्र में हवाई में मृत्यु हो गई है?
उत्तर:96
10. हाल ही में पदार्पण पर पांच विकेट लेने वाले सबसे कम उम्र के पुरुष टेस्ट क्रिकेटर कौन बने हैं?
उत्तर:रेहान अहमद