mp patwari form 2023: मध्यप्रदेश में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एमपी कर्मचारी चयन बोर्ड ने पटवारी की वैकेंसी निकाली है. अब जिन युवाओं ने अभी तक इसका फॉर्म नहीं भरा है, उनके लिए अच्छी खबर है. दरअसल इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ा दिया गया है. इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार अब 23 जनवरी 2023 तक अप्लाई कर सकते हैं. पहले इसकी तारीख 19 जनवरी 2023 थी. जो कल जा निकल चुकी है. परीक्षा की तारीफ 15 मार्च 2023 रखी गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

परीक्षा फॉर्म भरने वाले उम्मीदवार MPESB Recruitment की ऑफिशियल वेबसाइट esb.mp.gov.in पर अप्लाई कर सकते हैं. बता दें कि प्रदेश में 6755 पदों पर पटवारियों की भर्ती होनी है. समूह 2, उपसमूह 4 के अलग -अगल पदों पर कुल 7983 पदों पर भर्ती होगी.


MP Patwari Recruitment 2023 अप्लाई करने के लिए क्लिक करें.


ऐसे करें आवेदन
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल बेवसाइट   esb.mp.gov.in पर जाएं.
- वेबसाइट की होम पेज पर लेटेस्ट अपडेट पर क्लिक करें
- इसके बाद MPSEB/PEB PATWARI, GROUP 2 SUB GROUP 2022 लिंक पर जाएं
- अगले पेज पर अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें.
- अब मांगी गई डिटेल्स फीड करके रजिस्ट्रेशन कर लें.


कितने रुपये फीस रहेगी
पटवारी वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया फीस जमा करने के लिए बाद पूरी होगी. इसमें जनरल कैटेगरी और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों को फीस के तौर पर 560 रुपये जमा करने होंगे. वहीं sc, st, obc उम्मीदवारों के लिए 310 रुपये है.


कितने पदों पर निकली वैकेंसी 
कुल पद- 6755 पदों 
ईडब्ल्यूएस- 569 पद
एससी- 868 पद
एसटी- 1738 पद
ओबीसी- 1518 पद