मनीष पुरोहित/मंदसौर: मध्यप्रदेश पंचायत चुनावों (MP Panchayat Chunav) को लेकर शिवराज सरकार (Shivraj Sarkar) के मंत्री मोहन यादव (Minister Mohan Yadav) का बड़ा बयान सामने आया है. मंदसौर पहुंचे मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश में नए परिसीमन के आधार पर जल्द पंचायत चुनाव कराए जाएंगे. उन्होंने कहा प्रदेश में नए परिसीमन को लागू करने का काम चल रहा है, जिसकी प्रक्रिया पूरी होते ही प्रदेश में पंचायत चुनाव होंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, जब मंत्री मोहन यादव से पूछा गया कि पंचायत चुनाव कब होंगे तो उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग और सरकार की तरफ से तैयारियां फिर से चालू हो गई हैं. परिसीमन और वोटर लिस्ट जैसे काम जारी है. जिनके पूरा होते ही निर्वाचन आयोग अपने हिसाब से फैसला ले सकता है. बता दें कि माना जा रहा है कि परिसीमन में 40 से 50 दिन तक समय लग सकता है. जिसके बाद प्रदेश में पंचायत चुनाव का आयोजन कराया जा सकता है. 


पंचायत चुनाव पिछले दो साल से रुके हैं
बता दें कि मध्य प्रदेश पंचायत चुनाव पिछले दो साल से भी ज्यादा समय से रुके हुए हैं. ऐसे में सरपंचों का पांच साल का कार्यकाल सात साल तक हो चुका है. लेकिन हाल ही में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा वापस लिए गए फैसले के बाद वर्तमान में पंचायतों का वित्तीय अधिकार प्रशासनिक अधिकारियों के पास है. जिसका सभी सरपंच विरोध कर रहे हैं. उनकी मांग है कि सरपंचों को उनके वित्तीय अधिकार फिर से मिलने चाहिए. 


यूपी में बीजेपी के पास खरा माल
वहीं उत्तर प्रदेश में हो रहे यूपी चुनाव को लेकर को लेकर मोहन यादव ने विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधा. मोहन यादव ने उत्तर प्रदेश में बीजेपी छोड़ सपा में शामिल हो परे विधायकों को लेकर कहा यूपी का ये चरित्र है, वहां ऐसा होता रहता है. इसके बाद भी जो खरा माल है वो बीजेपी के पास ही है.


ये भी पढ़ें: MP में पंचायतों के संचालन पर संशय बरकरार, क्या यह है वित्तीय अधिकार वापस लेने की वजह?


देश में पहला प्रदेश एमपी
मोहन यादव दलोदा में कॉलेज की बिल्डिंग का लोकार्पण करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने बताया कि प्रदेश में 10000 करोड़ के कॉलेज भवनों का काम चल रहा है. देश में सबसे पहले मध्यप्रदेश में ही नई शिक्षा नीति लागू हुई है. हम रोजगार उन्मुख शिक्षा फोर्सेस लागू करने का प्रयास कर रहे हैं.


डरना नहीं मुकाबला करना है
प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना के खतरे को लेकर मोहन यादव ने कहा कि हमें कोरोना से डरना नहीं है. इसका डटकर मुकाबला करना होगा और आगे बढ़ना होगा. हालांकि उन्होंने कहा कि कोरोना से बचने के लिए सावधानी बरते और मास्क जरूर पहने.


WATCH LIVE TV