MP Politics: राहुल मिश्रा/नई दिल्ली।  कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का आज मध्य प्रदेश में दूसरा दिन है, राहुल आज खंडवा जिले के दौरे पर हैं, राहुल के साथ आज कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी भी है. एक तरफ राहुल की यात्रा से कांग्रेस के नेताओं में उत्साह नजर आ रहा है, तो वहीं बीजेपी के नेता लगातार यात्रा को काउंटर करने के लिए कांग्रेस पर निशाना साध रहे हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भी राहुल गांधी और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह पर निशाना साधा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राहुल को कर्जमाफी का जवाब देना चाहिए: विजयवर्गीय 
दरअसल, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की एमपी में एंट्री के बाद दिग्विजय सिंह ने कहा है कि यात्रा की अभी शुरुआत हुई है श्रीनगर तक जाते-जाते देखिए भाजपा का क्या हाल होता है, इसी मुद्दे पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि ''कांग्रेस अपनी विश्वसनीयता खो चुकी है, राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश में किसानों से कर्ज माफी का वादा किया था, अब वह मध्यप्रदेश में यात्रा कर रहे हैं कम से कम एक किसान से तो पूछे जिसका कर्ज माफ हो गया हो. इसी तरह उन्होंने बेरोजगार नौजवानों को भत्ता देंने की बात कही थी, पदयात्रा के दौरान बहुत सारे बेरोजगार नौजवान मिलेंगे उनसे पूछे किसी को भत्ता मिला है.''


राहुल विश्वास जीतने की कोशिश कर रहे हैं 
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा कोई चुनौती नहीं है, मुझे याद है कि राहुल गांधी जब मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के समय में आए थे तो मंदसौर में उन्होंने कहा था कि 10 दिन में हमारे मुख्यमंत्री ने किसानों का कर्जा माफ नहीं किया तो मैं मुख्यमंत्री हटा दूंगा, लेकिन 15 महीने कमलनाथ जी मुख्यमंत्री रहे अब, राहुल गांधी पर यात्रा कर रहे हैं कम से कम एक किसान से तो पूछे जिसका कर्ज माफ हो गया हो. विजयवर्गीय ने कहा कि राहुल जी आपकी विश्वसनीयता खत्म हो गई है, राजनीति के अंदर विश्वसनीयता एक बहुत बड़ा कारण होता है. कांग्रेस के प्रति जनता को विश्वास नहीं है, राहुल जी इस पदयात्रा के द्वारा विश्वास हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन ऐसा हो नहीं पा रहा है.''


दिग्विजय सिंह को अच्छा-अच्छा सोचना चाहिए 
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि ''जनता द्वारा कांग्रेस टेस्टेड है और जनता द्वारा भाजपा भी टेस्टडे है, इसी का नतीजा है कि भाजपा आज शासन में है. दिग्विजय सिंह के सवाल पर उन्होंने कहा कि दिग्विजय जी सोचते रहे अच्छा-अच्छा सोचना चाहिए, इसी से तो वह कार्यकर्ता को उत्साह दिला पाएंगे, लेकिन वास्तविकता यह है कि कांग्रेस देश के अंदर विश्वास खो चुकी है. राहुल गांधी की यात्रा के महाराष्ट्र और कर्नाटक भी गयी लेकिन उनके जाने के बाद कांग्रेस में किसी तरीके का उत्साह हो या जनता में किसी तरीके का उत्साह हो यह मुझे दिखाई नहीं देता मध्यप्रदेश में तो टेस्ट है राहुल गांधी टेस्टेड है और रिजेक्टेड है.''


मध्य प्रदेश में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 
बता दें कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा अब मध्य प्रदेश में एंट्री कर चुकी है, राहुल की यात्रा अब 12 दिन तक मध्य प्रदेश में रहेगी. इस दौरान राहुल 6 जिलों से होकर गुजरेंगे. आज राहुल गांधी की यात्रा का दूसरा दिन है. खास बात यह है कि राहुल की यात्रा में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी भी 4 दिन तक चलेंगी. 


ये भी पढ़ेंः राहुल गांधी ने MP में भारत जोड़ो यात्रा करने के पीछे की वजह बताई, कहा-हमने तय किया था...