Shivraj Cabinet Meeting : शिवराज कैबिनेट की अहम बैठक, SC-ST वर्ग को बड़ी सौगात जैसे इन प्रस्तावों पर लगेगी मुहर
MP Cabinet Meeting: 16 मई सुबह 11 बजे मध्य प्रदेश सरकार की शिवराज कैबिनेट की अहम बैठक मंत्रालय में होगी. जिसमें एससी-एसटी वर्ग, लाड़ली बहना योजना 2023 से संबंधित प्रस्तावों को मंजूरी दी जा सकती है.
Shivraj Cabinet Meeting: साल के अंत में होने वाले मध्यप्रदेश (MP News) विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Election) से पहले 16 मई को शिवराज सरकार की कैबिनेट की एक और बैठक होने जा रही है. मिली जानकारी के मुताबिक सुबह 11 बजे मंत्रालय में कैबिनेट की बैठक होगी. कैबिनेट बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है. जिसमें महिलाओं, लाड़ली बहना योजना 2023, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति और मंदिरों से संबंधित प्रस्तावों को मंजूरी दी जा सकती है.
लाड़ली बहना योजना को लेकर अहम मंजूरी
गौरतलब है कि MP चुनाव से पहले प्रदेश सरकार ने राज्य की महिलाओं को मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना (Madhya Pradesh Chief Minister Ladli Bahna Yojana) के तहत 1000 रुपये प्रति माह की आर्थिक सहायता देने का निर्णय लिया है. बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के ड्रीम प्रोजेक्ट लाड़ली बहना योजना 2023 के बजट और वित्तीय प्रावधानों को मंजूरी मिल सकती है. साथ ही भारत सरकार द्वारा एकीकृत बाल संरक्षण योजना "मिशन वात्सल्य" के तहत राज्य में संशोधित दरों को लागू करने के संबंध में कैबिनेट बैठक में चर्चा होगी. मध्यप्रदेश रेत खनन, परिवहन, भण्डारण एवं व्यापार नियमावली, 2019 में प्रस्तावित संशोधन के संबंध में चर्चा की जायेगी.
MP News: OSD संजय जैन को CM ने सरकारी सेवा से किया बर्खास्त! पैसे मांगने का ऑडियो हुआ था वायरल
SC-ST वर्ग के विद्यार्थियों को मिल सकती है बड़ी सौगात
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को देखते हुए सरकार का फोकस अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग पर है. इसी क्रम में कल मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसारअनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के छात्रों की छात्रवृत्ति की आय सीमा छह लाख से बढ़ाकर आठ लाख करने को लेकर कैबिनेट की मंजूरी मिल सकती है. इसके अलावा सरकार द्वारा संधारित मंदिरों की कृषि भूमि के प्रबंधन के संबंध में भी चर्चा होगी.
रिपोर्ट: प्रमोद शर्मा (भोपाल)