MP Sports Awards: मध्य प्रदेश के खिलाड़ी ध्यान दें. मध्य प्रदेश सरकार द्वारा खिलाड़ियों को दिए जाने वाले विक्रम, विश्वामित्र, प्रभाष जोशी एवं लाइफ-टाइम अचीवमेंट अवार्ड के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा इन पुरस्कारों के लिए आवेदन मंगाए जा रहे हैं. इच्छुक खिलाड़ी और कोच 31 जून तक इन अवॉर्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मध्य प्रदेश स्पोर्ट्स अवॉर्ड 2024
खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा मध्य प्रदेश खेल पुरस्कार-2024 के अंतर्गत विक्रम, विश्वामित्र, प्रभाष जोशी एवं लाइफ-टाइम अचीवमेंट पुरस्कारों के लिए 15 जून से आवेदन प्रक्रिया शुक्रिया हो गई है. ये आवेदन 31 जुलाई 2024 तक ऑनलाइन किए जा सकते हैं.  खेल और युवा कल्याण के नए पुरस्कार नियम 2021 के अनुसार दिए जाएंगे, जिसमें पिछले 5 साल (01 अप्रैल 2019 से 31 मार्च 2024) में अर्जित खेल उपलब्धियों के आधार पर पुरस्कार दिए जाएंगे.


कैसे करें अप्लाई
मध्य प्रदेश स्पोर्ट्स अवॉर्ड 2024 के लिए आपको खेल एवं युवा कल्याण विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. पुरस्कार के लिए सभी पात्रता http://dsywmp.gov.in/ पर उपलब्ध हैं. आवेदक विभागीय वेबसाइट पर दी गई लिंक https://anudan.dsywmp.gov.in/ या फिर प्ले-स्टोर से खेल और युवा कल्याण (DSYWMP) के 'Anudan' एप को डाउनलोड करके ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. 


ये भी पढ़ें- School Reopening: छुट्टियां खत्म और खुल गए स्कूल, बच्चों की सेहत के लिए टिफिन में बनाएं ये टेस्टी डिशेज


साहसिक खेलों के लिए आमंत्रण
इस बार साहसिक खेलों के लिए भी विक्रम और एकलव्य पुरस्कार के आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इन साहसिक खेलों में समुद्र, जमीन एवं वायु आधारित खेल भी शामिल हैं, जिनके लिए विक्रम एवं एकलव्य पुरस्कार आवेदन आमंत्रित किए गए हैं.


आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख
इन पुरस्कारों के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई 2024 है. आवेदकों को ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आवेदन की प्रति (जिस पर पंजीकरण संख्या अंकित हो) खेल प्रमाण पत्र एवं अन्य अभिलेखों की फोटो कॉपी के साथ जिला खेल एवं युवा कल्याण कार्यालय या फिर संचालनालय खेल और युवा कल्याण, टी.टी. नगर निगम स्टेडियम, भोपाल में 31 जुलाई 2024 तक जमा करना अनिवार्य है. निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त आवेदन पत्र खेल पुरस्कार के लिए मान्य नहीं होंगे. 


ये भी पढ़ें- इस सब्जी में है MP के खास जिले का नाम, देश और भाषा भी है छिपी