Weather Update: MP में आज जमकर बरसेंगे बादल; भोपाल, उज्जैन, इंदौर समेत 18 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट
MP Today Weather News: मध्य प्रदेश के 18 जिलों में आज बुधवार को तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. प्रदेश में बारिश का स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव होने की वजह से झमाझम बारिश का दौर जारी है. जानिए आज आपके जिले में कैसा रहेगा मौसम.
Madhya Pradesh Mausam Samachar: मध्य प्रदेश में बारिश का स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव हो चुका है, जिस कारण प्रदेश के अधिकतर जिलों में झमाझम बारिश का दौर जारी है. कई नदी-नाले भी उफान पर आ गए हैं, जबकि कई जगहों पर जलभराव हो गया है. इस बीच आज बुधवार को फिर मौसम विभाग ने राज्य के 18 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है. भोपाल, इ्ंदौर, उज्जैन समेत कई जिलों में आज तेज बारिश होगी. कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने के भी आसार हैं.
MP में तेज बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने आज मध्य प्रदेश के 18 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है. इनमें भोपाल, इंदौर, उज्जैन, छिंदवाड़ा, पांढुर्णना, नीमच, मंदसौर, रतलाम, देवास, खरगोन, खंडवा,कटनी, आगर-मालवा, राजगढ़, झाबुआ, बड़वानी, रायसेन और डिंडौरी जिले शामिल हैं.
हल्की बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने आज प्रदेश के अन्य जिलों में मध्यम से हल्की बारिश होने की भी संभावना जताई है. साथ ही गरज-चमक के साथ तेज हवाएं भी चल सकती हैं.
कई जिलों में हो रही बारिश
प्रदेश में मानसून का स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव होने की वजह से मंगलवार को कई जिलों में तेज बारिश हुई. मंगलवार को भोपाल, बैतूल धार, गुना, नर्मदापुरम, इंदौर, नर्मदापुरम, रायसेन, रतलाम, उज्जैन, छिंदवाड़ा, मंडला, सिवनी और बालाघाट तेज बारिश हुई.
कई ट्रेन निरस्त
बारिश और रेलवे में कार्य के चलते मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों से गुजराने वाली भारतीय रेलवे की कई ट्रेनें निरस्त हो गई हैं. वहीं, कई ट्रेनों को रूट बदला गया है, जबकि कई गाड़ियों के समय में बदलाव किया गया है. ऐसे में अगर आप भी इस बीच रेल यात्रा करने वाले हैं तो टाइमिंग और चार्ट जरूर चेक कर लें.
ये भी पढ़ें- बारिश के दौरान नाश्ते में जरूर बनाएं पंजाबी स्टाइल पनीर पकौड़ा, सब पूछेंगे रेसिपी
अब तक प्रदेश में 4% कम बारिश
मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक प्रदेश में अब तक औसत से 4% कम बारिश हुई है. अब तक MP में औसतन 10.6 इंच बारिश हो चुकी है, जो सामान्य बारिश से 0.4 इंच कम है. यानी औसत से 4% कम. राज्य के बड़े शहरों की बात करें तो भोपाल, इंदौर और ग्वालियर में अब तक औसत से ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है, लेकिन जबलपुर और उज्जैन में कम बारिश हुई है.