Dungarpur News: राजस्थान के डूंगरपुर जिले के सुजातलाई में चरागाह भूमि पर दबंगों ने अतिक्रमण कर रखा है. मामले को लेकर आज ग्रामीणों ने कलेक्टर से मुलाकात की और ज्ञापन भी सौंपा.
Trending Photos
Rajasthan News: राजस्थान के डूंगरपुर जिले की सुजातलाई पंचायत में दबंगों द्वारा चरागाह भूमि पर अतिक्रमण से परेशान ग्रामीणों ने तहसील कार्यालय से कोई सुनवाई नहीं होने पर कलेक्टर से मिलकर कार्रवाई की मांग की है. ग्रामीणों ने अतिक्रमण को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.
सुजातलाई पंचायत के पूर्व सरपंच पूंजीलाल भगोरा के नेतृत्व में ग्रामीण आज कलेक्ट्रेट पहुंचे. इस मौके पर पूर्व सरपंच पूंजीलाल ने बताया कि अतिक्रमी जीवा पुत्र श्रवण बंजारा द्वारा चारागाह और बिलानाम भूमि पर अतिक्रमण कर पक्का निर्माण किया किया जा रहा है, सूचना पर पटवारी ने भी नोटिस जारी कर निर्माण कार्य बंद करने के निर्देश दिए थे, जिसके बावजूद निर्माण कार्य जारी है. पूर्व में भी ग्रामीणों ने कई बार अतिक्रमण हटाने ज्ञापन दिए हैं.
ग्रामीणों ने बताया कि वर्ष 2022 में नवीन ग्राम पंचायत सूजा तलाई बनी है. ग्राम पंचायत क्षेत्र में सीनियर स्कूल, सरकारी भवन बनाने भूमि नहीं है. ऐसे में चारागाह और बिलानाम भूमि को आरक्षित रखना बेहद जरूरी है, लेकिन पिछले तीन साल से अतिक्रमियों की बुरी नजर इस भूमि पर पड़ी है और अतिक्रमण कर पक्का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है. अतिक्रमी द्वारा पक्का निर्माण के साथ साथ ट्यूबवेल भी खुदवा दिया है. पिछले तीन सालों से ग्रामीण इस अतिक्रमी से परेशान और बेबस नजर आ रहे हैं. ग्रामीणों ने पूर्व में कई बार अतिक्रमण हटाने ज्ञापन सौंपे, लेकिन महज खानापूर्ति कार्रवाई से लगातार अतिक्रमी के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है.
ये भी पढ़ें- चौमू में निर्माणाधीन पुलिया से टकराई बच्चों से भरी स्कूल बस, एक शिक्षक ने तोड़ा दम
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!