Madhya Pradesh IPS Transfer List: मध्य प्रदेश में शुक्रवार रात बड़ी प्रशासनिक सर्जरी के बाद शनिवार को एक बार फिर बड़ी संख्या में अधिकारियों का फेरबदल हुआ है. शनिवार को 12 IPS और 11 राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों के तबादले हुए हैं. ASP, CSP, SDOP रैंक के अधिकारियों को एक जिले से दूसरे जिले भेजा गया है. इस संबंध में गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

12 IPS अफसरों का तबादला
- नर्मदापुरम रेंज के DIG जगत सिंह राजपूत को PHQ में पदस्थ किया गया
- IPS अंकित सोनी, सहायक पुलिस अधीक्षक, जिला रीवा को SDOP मनावर, जिला धार भेजा गया
- IPS मयूर खंडेलवाल, जिला रतलाम सहायक पुलिस अधीक्षक, को सहायक पुलिस आयुक्त, हबीबगंज, नगरीय पुलिस जिला भोपाल भेजा गया 
- IPS सोनाक्षी सक्सेना, सहायक पुलिस आयुक्त, विजयनगर, नगरीय पुलिस जिला इंदौर को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जबलपुर
- IPS शियाज, केएम,नगर पुलिस अधीक्षक, लश्कर कोतवाली, ग्वालियर को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, ग्वालियर
- IPS आनंद कलादगी, सहायक पुलिस अधीक्षक, जिला खरगोन को SDOP, बैरसिया, भोपाल (देहात)
- IPS लालचंदानी, कृष्ण सहायक पुलिस अधीक्षक, जिला उज्जैन को सहायक पुलिस आयुक्त, विजयनगर, नगरीय पुलिस जिला इंदौर
- IPS आयुष गुप्ता,सहायक पुलिस जिला भोपाल अधीक्षक को नगर पुलिस अधीक्षक, लश्कर कोतवाली, ग्वालियर
- IPS विदिता डागर, सहायक पुलिस जिला ग्वालियर अधीक्षक को SDOP, नागोद, जिला सतना
- IPS आदर्शकांत शुक्ला,सहायक पुलिस अधीक्षक, जिला जबलपुर को  एसडीओपी, बामौर, जिला मुरैना
- IPS नरेन्द्र रावत, सहायक पुलिस अधीक्षक, जिला सागर को एसडीओपी, मुलताई, जिला बैतूल
- IPS अभिषेक रंजन, सहायक पुलिस अधीक्षक, जिला इंदौर को  एसडीओपी, जिला नीमच


साथ ही - IPS सचिन कुमार अतुलकर,  DIG छिंदवाड़ा रेंज को DIG नर्मदापुरम रेंज का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया
- IPS पवन कुमार श्रीवास्तव अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, सतर्कता, पुलिस मुख्यालय, भोपाल को उनके वर्तमान कार्य के साथ-साथ अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, नारकोटिक्स का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया


राज्य पुलिस सेवा के 11 अधिकारियों का तबादला
इसके अलावा राज्य पुलिस सेवा के 11 अधिकारियों का तबादला भी हुआ है. इनमें अमृत मीणा, कमल मौर्य, मनकामना प्रसाद, इडला मौर्य, पंकज दीक्षित, धीरज बब्बर, सुरेश पाल सिंह, वीरेन्द्र कुमार मिश्रा, दीपाली चन्दौरिया, कृष्ण कुमार अवस्थी और इंद्रराज सिंह के नाम शामिल हैं. 


15 IAS का ट्रांसफर
मध्य प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को 15 IAS अफसरों के तबादले की लिस्ट जारी की थी. साथ ही पुलिस मुख्यालय ने भी 90 इंस्पेक्टरों और कार्यवाहक इंस्पेक्टरों के तबादले किए थे.