भोपाल। मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव की घोषणा के बाद से ही सबकी नजरे इस बात पर है कि बीजेपी और कांग्रेस किसे महापौर पद का उम्मीदवार बनाती है. कमलनाथ ने महापौर के चयन के लिए एक बड़ी बैठक बुलाई है. जिसमें कांग्रेस 16 नगरीय निकायों में महापौर पद के लिए प्रत्याशियों का चयन करेगी. खास बात यह है कि कांग्रेस ने लगभग सभी नाम फाइनल कर लिए हैं, बस इन नामों पर मुहर लगनी बाकि है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कमलनाथ तय करेंगे प्रत्याशी 
बताया जा रहा है कमलनाथ ने 9 तारीख को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में एक बड़ी बैठक बुलाई है. ऐसे में उन्होंने सभी प्रभारियों से 8 जून तक महापौर पद के संभावित दावेदारों के नाम मांगे हैं. इसके अलावा चुनाव की तैयारियों का एक्शन प्लान भी इसी मीटिंग में तैयार होगा, बैठक में नगर निगम क्षेत्रों के प्रभारी, सह प्रभारी शामिल होंगे, इसके अलावा विधायक और पार्टी के जिलाध्यक्ष भी बैठक में शामिल रहेंगे. 


कांग्रेस के संभावित उम्मीदवार 
दरअसल, कांग्रेस प्रदेश के 16 नगर निगमों से कुछ जगहों पर तो प्रत्याशियों के नाम तय कर लिए हैं, जिनमें इंदौर से विधायक संजय शुक्ला, उज्जैन से विधायक महेश परमार, ग्वालियर से शोभा सिकरवार, जबलपुर से जगत बहादुर सिंह, सागर से सुनील निधि जैन, रीवा से अभय मिश्रा, मुरैना से शारदा सोलंकी और राजधानी भोपाल से विभा पटेल का नाम लगभग तय माना जा रहा है. इसके अलावा सतना से विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा की दावेदारी भी सामने आई है. 


बताया जा रहा है कि कांग्रेस की तरफ से इन प्रत्याशियों के नाम लगभग तय है, इसके अलावा जहां बाकि नगर निगमों में उम्मीदवारों के चयन के लिए पार्टी में मंथन चल रहा है. 9 तारीख को होने वाली बैठक के बाद एक साथ 16 नगर निगमों के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची जारी कर सकती है. 


ऐसी है नगर निगम में महापौर आरक्षण की स्थिति 


  • भोपाल- ओबीसी (महिला) 

  • इंदौर-अनारक्षित 

  • जबलपुर-अनारक्षित 

  • ग्वालियर-सामान्य (महिला) 

  • उज्जैन-अनुसूचित जाति 

  • सागर-सामान्य (महिला) 

  • मुरैना-अनुसूचित जाति (महिला)

  • छिंदवाड़ा-अनुसूचित जनजाति

  • सतना-ओबीसी

  • रतलाम-ओबीसी

  • खंडवा-ओबीसी(महिला)

  • बुरहानपुर-सामान्य (महिला)

  • देवास-सामान्य (महिला)

  • कटनी-सामान्य (महिला)

  • रीवा-अनारक्षित

  • सिंगरौली-अनारक्षित


ये भी पढ़ेंः 'अपनी बिगड़ी बना ना सके हम और जमाने भर के घड़ी साज रहे', जानिए नरोत्तम मिश्रा ने क्यों कही यह बात


 


WATCH LIVE TV