शिवराज के मंत्री ने बताया टिकट वितरण का फॉर्मूला, कहा-इस हिसाब से ही मिलेगा मौका
भूपेंद्र सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अनुशासित पार्टी है. बीजेपी अनुशासन को हमेशा प्राथमिकता देता है. बीजेपी कैडर बेस पार्टी है जिसे भी पार्टी पार्षद का टिकट देगी सभी लोग उसका समर्थन करेंगे. पार्टी में विवाद की कोई स्थिति नहीं है.
आकाश द्विवेदी/भोपाल। नगरीय निकाय चुनाव के लिए बीजेपी और कांग्रेस में टिकट दावेदार सक्रिए हो गए हैं. राजधानी भोपाल में हर दिन दावेदार अपने समर्थकों के साथ पार्टी मुख्यालय और बड़े नेताओं से मुलाकात करने पहुंच रहे हैं. इस बीच शिवराज सरकार के मंत्री भूपेंद्र सिंह ने टिकट वितरण को लेकर बड़ा बयान दिया है.
क्राइटेरिया के हिसाब से मिलेगा टिकट
नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा ''टिकट बंटवारा क्राइटेरिया के हिसाब होगा, सभी से चर्चा कर पार्षदों का टिकट दिया जाएगा. कई जगहों पर 7 से 8 ऐसे कार्यकर्ता हैं किसी को भी टिकट दें तो वह चुनाव जीत सकते हैं. इसलिए पार्टी में विचार विमर्श किया जा रहा है.''
भूपेंद्र सिंह ने कहा कि ''भारतीय जनता पार्टी अनुशासित पार्टी है. बीजेपी अनुशासन को हमेशा प्राथमिकता देता है. बीजेपी कैडर बेस पार्टी है जिसे भी पार्टी पार्षद का टिकट देगी सभी लोग उसका समर्थन करेंगे. पार्टी में विवाद की कोई स्थिति नहीं है.''
बीजेपी में दावेदारों की लंबी कतार
दरअसल, मध्य प्रदेश में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी में टिकट के दावेदारों की लंबी लाइन है. पार्टी कार्यालय में हर दिन टिकट के लिए दावेदार अपने समर्थकों के साथ पहुंच रहे हैं. हालांकि अब तक बीजेपी ने कही भी प्रत्याशियों का ऐलान नहीं किया है. लेकिन बताया जा रहा है कि जल्द ही टिकटों की घोषणा शुरू होगी.
कांग्रेस पर साधा निशाना
वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं के आपस में भिड़ने को लेकर मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि ''कांग्रेस कह रही है कि वो सबसे बड़े देशभक्त लेकिन जनता इस बात को मानने के लिए तैयार नहीं है, कांग्रेस पार्टी में सब कुछ विदेश का है देश का कुछ नहीं है, कांग्रेस का देशभक्ति का कोई ताल्लुक नहीं. इसलिए कांग्रेस विपक्ष के लायक भी नहीं बची, भूपेंद्र सिंह ने कहा जनता ने बता दिया कि देश भक्त कौन है''
ये भी पढ़ेंः MP पंचायत चुनाव: नामांकन प्रक्रिया खत्म, इस काम पर रहेगी EC की नजर
WATCH LIVE TV