MP Vidhan Sabha Winter Session: MP में नई सरकार बनने के बाद सोमवार से प्रदेश की 16वीं विधानसभा का पहला सत्र शुरू हो रहा है. चार दिवसीय इस सत्र में पहले दिन विधानसभा अध्यक्ष का निर्वाचन होगा. प्रोटेम स्पीकर नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाएंगे. इसके अलावा प्रोटेम स्पीक गोपाल भार्गव और प्रदेश के राज्यपाल का अभिभाषण भी होगा. जानिए आज पहले दिन सदन में क्या होगा- 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

MP विधानसभा का शीतकालीन सत्र
मध्य प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो रहा है. 21 दिसंबर तक चलने वाले इस चार दिवसीय सत्र के पहले दिन प्रोटेम स्पीकर गोपाल भार्गव नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाएंगे. आज विधानसभा अध्यक्ष का निर्वाचन और प्रदेश के राज्यपाल का अभिभाषण भी होगा. इसके साथ शासकीय कार्य भी होंगे. आज सत्र शुरू होने पर मौन होगा. मौन धारण के बाद नए निर्वाचित सदस्यों की सूची को पटल पर रखा जाएगा. 


नरेंद्र सिंह तोमर चुने जाएंगे विधानसभा अध्यक्ष
MP में प्रचंड बहुमत के साथ फिर से सरकार बनाने वाली BJP ने नरेंद्र सिंह तोमर का नाम विधानसभा अध्यक्ष के लिए तय किया है. माना जा रहा है कि तोमर का निर्विरोध निर्वाचन होगा. 


मध्य प्रदेश विधानसभा में सख्त हुई सुरक्षा
हाल ही में संसद में हुई घटना के बाद MP विधानसभा में सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. विधानसभा के शीतकालीन सत्र के लिए सुरक्षा को और सख्त कर दिया गया है.एक विधायक की अनुशंसा पर एक ही व्यक्ति को विधानसभा में प्रवेश मिलेगा.कड़ी सुरक्षा जांच के बाद ही अंदर एंट्री मिलेगी. विधानसभा परिसर में प्रवेश करने वाले सभी व्यक्तियों को अपना परिचय पत्र लाना अनिवार्य है.


विशेष जांच दल तैनात
संसद की सुरक्षा में चूक के बाद मध्यप्रदेश विधानसभा की सुरक्षा चाक चौबंद रहेगी. चार दिवसीय सत्र के दौरान पुलिस अलर्ट मोड पर रहेगी. सदन के बाहर 1 हजार से ज्यादा पुलिस बल तैनात रहेगा. वहीं, सघन जांच के बाद ही विधानसभा में एंट्री मिलेगी. दर्शक दीर्घा में जाने वाले पास धारकों की विशेष जांच होगी. हाई सिक्योरिटी के तहत प्रवेश द्वार पर विशेष जांच दल रहेगा. STF और एमपी पुलिस के जवान सुरक्षा में तैनात रहेंगे. IPS अफसरों की सुपरविजन में सुरक्षा व्यवस्था रहेगी.