क्रिकेट के इस महान खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, विराट और रोहित का है सबसे बड़ा दुश्मन
Advertisement
trendingNow12515263

क्रिकेट के इस महान खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, विराट और रोहित का है सबसे बड़ा दुश्मन

वर्ल्ड क्रिकेट के एक धाकड़ खिलाड़ी ने अचानक संन्यास का ऐलान कर दिया है. क्रिकेट के मैदान पर ये खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज बल्लेबाजों के लिए मुसीबत खड़ा करता रहा है. बता दें कि न्यूजीलैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज टिम साउदी ने अपने फैंस को तगड़ा झटका दे दिया है.

क्रिकेट के इस महान खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, विराट और रोहित का है सबसे बड़ा दुश्मन

वर्ल्ड क्रिकेट के एक धाकड़ खिलाड़ी ने अचानक संन्यास का ऐलान कर दिया है. क्रिकेट के मैदान पर ये खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज बल्लेबाजों के लिए मुसीबत खड़ा करता रहा है. बता दें कि न्यूजीलैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज टिम साउदी ने अपने फैंस को तगड़ा झटका दे दिया है. इस खतरनाक गेंदबाज ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. टिम साउदी इंग्लैंड के खिलाफ न्यूजीलैंड की आगामी सीरीज के अंत में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे. टिम साउदी 15 दिसंबर को हैमिल्टन के सेडॉन पार्क में अपने घरेलू मैदान पर टेस्ट क्रिकेट से विदाई ले लेंगे.

विराट और रोहित के सबसे बड़े दुश्मन ने लिया संन्यास

न्यूजीलैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज टिम साउदी क्रिकेट के मैदान पर विराट कोहली और रोहित शर्मा के लिए सबसे बड़े दुश्मन साबित हुए हैं. टिम साउदी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली को कुल 11 बार आउट किया है. इसके अलावा टिम साउदी ने रोहित शर्मा को इंटरनेशनल क्रिकेट में 14 बार आउट किया है. टिम साउदी ने हाल ही में भारत दौरे पर टीम इंडिया के बल्लेबाजों को बहुत परेशान किया था. न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को उसकी ही धरती पर टेस्ट सीरीज में 3-0 से मात दी थी.

इंटरनेशनल क्रिकेट में 770 विकेट झटके

टिम साउदी न्यूजीलैंड के सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं. टिम साउदी ने न्यूजीलैंड की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 770 विकेट झटके हैं. टिम साउदी इंग्लैंड के खिलाफ 15 दिसंबर को हैमिल्टन के सेडॉन पार्क में अपने टेस्ट करियर का आखिरी मैच खेलेंगे. हालांकि अगर कीवी टीम WTC फाइनल के लिए क्वालिफाई करती है, तो वह अगले साल जून में लॉर्ड्स में होने वाले इस खिताबी मुकाबले में खेल सकते हैं.

'मैंने बचपन से सपना देखा'

ICC की वेबसाइट पर टिम साउदी के हवाले से कहा गया, 'न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व करना ही वह सब था जिसका मैंने बचपन से सपना देखा था. 18 साल तक ब्लैक कैप्स के लिए खेलना सबसे बड़ा सम्मान और सौभाग्य रहा है, लेकिन अब समय आ गया है कि मैं उस खेल से दूर हो जाऊं जिसने मुझे इतना कुछ दिया है. टेस्ट क्रिकेट मेरे दिल में एक खास जगह रखता है, इसलिए उसी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ इतनी बड़ी सीरीज खेलने में सक्षम होना, जिसके खिलाफ मेरा टेस्ट करियर इतने सालों पहले शुरू हुआ था, मेरे लिए बेहद खास हैं.'

क्रिकेट के महान खिलाड़ियों में से एक

टिम साउदी ने कहा, 'मैं हमेशा अपने परिवार, दोस्तों, कोचों, हमारे फैंस और खेल से जुड़े सभी लोगों का आभारी रहूंगा, जिन्होंने वर्षों से मेरा और मेरे करियर का समर्थन किया है. यह एक अद्भुत सफर रहा है और मैं इसमें कुछ भी नहीं बदलना चाहूंगा. टिम साउदी ने न्यूजीलैंड के लिए अभी तक 104 टेस्ट, 161 वनडे और 125 टी20 मैच खेले हैं और 770 इंटरनेशनल विकेट झटके हैं. टिम साउदी को 4 वनडे वर्ल्ड कप, 7 टी20 वर्ल्ड कप, दो चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट और 2019-21 साइकिल के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व करने का सम्मान मिला है.

Trending news