आखिर क्यों MP वक्फ बोर्ड ने सैफ अली खान की बहन को जारी किया नोटिस, जानें पूरा मामला
MP वक्फ बोर्ड ने मशहूर एक्टर सैफ अली खान की बहन सबा सुल्तान के खिलाफ पांच अलग-अलग बातों का जिक्र करते हुए नोटिस जारी किया है.साथ ही इस नोटिस का जवाब 7 दिनों में देने के लिए कहा है.
प्रमोद शर्मा/भोपाल: 'भोपाल के नवाब' के नाम से मशहूर बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान की बहन सबा सुल्तान को MP वक्फ बोर्ड की ओर से नोटिस जारी किया गया है. सबा सुल्तान औकाफ-ए-शाही की प्रबंधक हैं. उनके खिलाफ वक्फ बोर्ड के आदेशों की अवहेलना और भोपाल के हज यात्रियों को मक्का-मदीना स्थित धर्मशालाओं में फ्री में नहीं रुकवाने का आरोप है. बोर्ड ने सबा से 7 दिनों में जवाब मांगा है.
सबा के खिलाफ लापरवाही के आरोप
MP वक्फ बोर्ड ने सबा सुल्तान के खिलाफ लापरवाही का भी आरोप लगाया है. नोटिस में बोर्ड ने सबा के खिलाफ दी गई जिम्मेदारी के प्रति लापरवाही बरतने और काम में रुचि नहीं लेने का भी आरोप लगाया है. साथ ही यह भी आरोप है कि वह न तो वक्फ प्रॉपर्टी का निरीक्षण करती हैं और न ही इनसे होने वाली आय में कोई बढ़ोतरी कर वक्फ बोर्ड को जमा कराती हैं.
दो बार भेजे जा चुके नोटिस
वक्फ बोर्ड की ओर से सबा को दो बार दिल्ली स्थित आवास पर नोटिस भेजे जा चुके हैं. पहले 8 मई को और फिर 12 मई को सबा के खिलाफ नोटिस भेजा गया है. इस नोटिस की एक कॉपी भोपाल में औकाफ-ए-शाही के मोती मस्जिद स्थित ऑफिस में भी भेजी गई है.
नोटिस में पांच बिंदुओं का जिक्र
- सबा सुल्तान को भेजे गए नोटिस में पांच बिंदुओं का जिक्र किया गया है-
- मुतवल्ली के तौर पर सबा सुल्तान ने अपनी जिम्मेदारियों का ठीक ढंग से निर्वहन नहीं किया
- औकाफ-ए-शाही की वक्फ संपत्तियों को संरक्षित और सुरक्षित रखने में रुचि नहीं दिखाई
- दूसरे लोगों को अपनी जिम्मेदारियां सौंपकर काम कर रही हैं
- हज पर जाने वाले भोपाल रियासत के हज यात्रियों को मक्का-मदीना में फ्री में रूबतें उपलब्ध नहीं कराई
- वक्फ बोर्ड में चंदा निगरानी के 3.50 लाख रुपए जमा नहीं कराए
ये भी पढ़ें- चुनाव से पहले दिग्विजय सिंह ने कमलनाथ के फैसले पर उठाए सवाल, कह दी ये बात
जिम्मेदारियां वापस लेने की दी गई चेतावनी
8 मई को वक्फ बोर्ड की ओर से जारी नोटिस में सबा से एक हफ्ते में जवाब मांगा गया था. सबा ने 20 मई तक का समय चाहा था, लेकिन जवाब देने के लिए वे खुद नहीं आईं. औकाफ-ए-शाही के सचिव के सिग्नेचर के जरिए जवाब दिया गया. वक्फ बोर्ड ने इसे बोर्ड के आदेशों अवहेलना माना है. नोटिस में जिम्मेदारियां वापस लेने की भी चेतावनी दी गई है.
बता दें कि सबा सुल्तान पूर्व क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी और शर्मिला टैगोर की बेटी हैं. 30 सितंबर 2011 को वक्फ बोर्ड ने सबा को नवाबों द्वारा धार्मिक काम के लिए दान दी गई प्रॉपर्टी का प्रबंधक बनाया था.