MP Weather Alert: मध्य प्रदेश में ठंड से नहीं मिलने वाली राहत, इन जिलों में रहेगा कोल्ड-डे
Madhya Pradesh Weather_मौसम विभाग की तरफ से बताया गया कि आज प्रदेश में के कई जिलों में कोल्ड-डे रहेगा. यानि अभी ठंड से राहत नहीं मिलने वाली.
भोपालः मध्य प्रदेश में ठंड का सितम जारी है, प्रदेश के कई जिलों में आज भी शीतलहर का दौर जारी रहेगा, मौसम विभाग की तरफ से अगले 24 घंटे के फिर से सर्दी का अलर्ट जारी किया गया है. जबकि लोगों को विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिे गए हैं. आज भी कई जिलों में कोल्ड डे की चेतावनी दी गई है.
इन जिलों में रहेगा कोल्ड-डे
मौसम विभाग की तरफ से बताया गया कि आज प्रदेश में के कई जिलों में कोल्ड-डे रहेगा, जिनमें ग्वालियर-चंबल संभाग, के अलावा रीवा, दतिया, राजगढ़ , छतरपुर, टीकमगढ़ और बालाघाट के जिलों में कोल्ड डे रहेगा, अन्य संभागों में मध्यम से घने कोहरे के आसार है, इसके लिए अन्य जिलों के लिए भी मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है.
जल्द छा सकते हैं बादल
मौसम विभाग की तरफ से बताया गया कि प्रदेश में आने वाले 1 से 2 दिनों में बादल छा सकते हैं, जिससे कई जिलों में बारिश की संभावना भी है. 22 जनवरी के बाद ग्वालियर चंबल के इलाकों के फिर बारिश का दौर चलने वाला है. 22 जनवरी के बाद कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग की तरफ से बताया गया कि वर्तमान में एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ हिमालय क्षेत्र में सक्रिय हो गया है, शुक्रवार तक एक तीव्र आवृति वाले पश्चिमी विक्षोभ के भी उत्तर भारत में प्रवेश करने की संभावना है, जिसके प्रभाव से दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान पर एक प्रेरित चक्रवात बन सकता है. एक साथ दो वेदर सिस्टम के एक्टिव होने से शुक्रवार से मध्य प्रदेश का मौसम बदलेगा. यही वजह है कि शनिवार से ग्वालियर, चंबल, सागर, रीवा संभागों के जिलों में बारिश भी होने की संभावना है. इसके अलावा राजधानी भोपाल में भी बादल छाने के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना है.
ये भी पढ़ेंः MP पंचायत चुनावः सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कमलनाथ का बड़ा बयान, बताया पार्टी का संकल्प
WATCH LIVE TV