MP Weather: मध्य प्रदेश में शीतलहर! दो जिलों के लिए अलर्ट जारी; जानें अपने इलाके का हाल
MP Weather: मध्य प्रदेश में शीतलहर का प्रभाव ( Cold wave alert ) दिखने लगा है. लगातार तापमान में गिरावट दर्ज की ता रही है. शनिवार को शुक्रवार के मुकाबले एक डिग्री तापमान कम दर्ज किया गया. राजधानी समेत शहरों इलाकों में ठंड बढ़ गई है.
MP Weather: उत्तर भारत से आ रही ठंडी हवाओं और बर्फवारी के कारण मध्य प्रदेश में शीतलहर ( Cold wave alert ) के हालात दिखने लगे हैं. शनिवार को मौसम विभाग ने जबलपुर और छतरपुर के लिए शीतलहर की चेतावनी जारी की थी. इसका असर आज भी देखने को मिल सकती है. कल और आज के मुकाबले प्रदेश के तापमान औसत 1 डिग्री गिर गया है. इससे पचमढ़ी की न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री पर पहुंच गया है. कुछ यही हाल राजधानी भोपाल समेत अन्य शहरों का है.
मध्य प्रदेश में मौसम साफ
मध्य प्रदेश में आज मौसम साफ रह सकता है. आज अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है. हालांकि शनिवार की बात करें तो छतरपुर और जबलपुर के साथ-साथ आसपास के कुछ जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया था. जिसका असर अब भी देखने को मिल रहा है. संभावना जताई जा रही है कि अब इसी तरह तापमान में गिरावट आती रहेगी.
VIDEO: अपने ही मंत्रियों को विभीषण बोल गए BJP के प्रदेश प्रभारी, जानें किस-किस का नाम लिया
सबसे ठंडे स्थानों का न्यूनतम तापमान
- पचमढ़ी में 5.4 डिग्री
- नौगांव में 6.5 डिग्री
- उमरिया में 7.4 डिग्री
- रायसेन में 7.8 डिग्री
- बैतूल में 8.5 डिग्री
- दतिया में 9 डिग्री
- छिंदवाड़ा-जबलपुर में डिग्री
- ग्वालियर में 9.2 डिग्री
- खजुराहो-मंडला में 9.5 डिग्री
सबसे गर्म स्थानों का अधिकतम तापमान
दमोह में 30 डिग्री
खरगोन में 29.8 डिग्री
राजगढ़ में 29.5 डिग्री
रीवा में 29.2 डिग्री
मंडला में 28.6 डिग्री
उज्जैन में 28.5 डिग्री
नर्मदापुरम-रतलाम में 28.2 डिग्री
खंडवा-नौगांव में 28.1 डिग्री
बड़े शहरों में ये रहा हाल
भोपाल- अधिकतम तापमान 26.8 डिग्री, न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री
इंदौर- अधिकतम तापमान 26.4 डिग्री, न्यूनतम तापमान 12.3 डिग्री
जबलपुर- अधिकतम तापमान 26.5 डिग्री, न्यूनतम तापमान 9.1 डिग्री
ग्वालियर- अधिकतम तापमान 27.4 डिग्री, न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री
VIDEO: पुलिस का माल असुरक्षित! स्टेशन से बाइक उठा ले गया चोर
क्यों बढ़ रही है ठंड
मौसम विभाग के इन दिनों उत्तर भारत में बर्फवारी हो रही है, जिस कारण ठंडी हवाएं मध्य प्रदेश तक पहुंच रही है. इस कारण प्रदेश के कुछ जिलों में शीतलहर की संभावना है. अगले 10 से 15 दिनों कर मौसम ऐसा ही बना रहेगा. फिलहाल प्रदेश को सीधे प्रभावित करने वाला कोई सिस्टम एक्टिव नहीं है, लेकिन आने वाले समय में तापमान में और तेजी से गिरावट होगी.