आकाश द्विवेदी/भोपालः मध्य प्रदेश इन दिनों तेज गर्मी से जूझ रहा है. प्रदेश के कई जिलों में प्री मानसून एक्टिविटी शुरू हो चुकी हैं. जिसके चलते राजधानी भोपाल, इंदौर में उमस का दौर जारी रहेगा. मौसम विभाग का कहना है कि अगले एक हफ्ते तक ऐसी स्थिति बनी रहेगी. प्रदेश के ग्वालियर जिले में शनिवार को सबसे ज्यादा तापमान दर्ज किया गया. शनिवार को ग्वालियर में तापमान 42.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन जिलों में बारिश के आसार
मौसम विभाग का कहना है कि आज चंबल, जबलपुर, सागर, रीवा और शहडोल संभाग के साथ ही नर्मदापुरम और दतिया जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है, जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है. जबलपुर और शहडोल संभाग के जिलों में बारिश के साथ ही तेज हवाएं चलने का भी अनुमान जाहिर किया गया है. मौसम विभाग का कहना है कि नर्मदापुरम, उज्जैन समेत कई इलाकों में आने वाले दिनों में तापमान में बढ़ोत्तरी हो सकती है.


मौसम वैज्ञानिक  का कहना है कि रविवार से मध्यप्रदेश के अधिकतर जिलों में दिन के तापमान में बढ़ोत्तरी का सिलसिला शुरू हो सकता है. वहीं नौतपा के चौथे दिन सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक दमोह में एक मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.


देश के अन्य हिस्सों की बात करें तो दक्षिणी केरल तट पर बारिश होने की संभावना है. अगले कुछ दिनों में यूपी, बिहार, झारखंड के कुछ हिस्सों में बारिश का अनुमान है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अगले दो दिन बारिश की संभावना है.