MP Weather: प्रमोद शर्मा/भोपाल। मध्य प्रदेश में एक बार फिर मानसून लौटता हुआ नजर आ रहा है. प्रदेश के कई जिलों में मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार, आज प्रदेश के 5 जिलों में अति भारी बारिश हो सकती है. यानी यहां के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलवा 21 जिलों में बारी बारिश के साथ 10 जिलों में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट
प्रदेश के उज्जैन, आगर, शाजापुर, भिण्ड और मुरैना जिले में अति भारी बारिश हो सकती है. यहां के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. यहां के लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है.


यहां भारी बारिश की संभावना
नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, देवास, ग्वालियर, दतिया, श्योरपुर, टीकमगढ़, छतरपुर, अनूपपुर, डिंडौरी, छिंदवाड़ा जिलों में भारी बारिश की संभावना है.


गरज चमक के साथ बारिश
रीवा, सागर, शहडोल, जबलपुर, भोपाल, नर्मदापुरम, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर और चंबल संभाग में गरज चमक के साथ बारिश के आसार हैं.


किसानों की मुश्किल
रबी की फसले लगभग पकने वाली हैं ऐसे में लौट कर आया बारिश का दौर किसानों के लिए मुश्किलात खड़ी कर सकता है. इसमें से खास तौर पर गेंहू और सोयाबीन किसान शामिल हैं. अगर बारिश होती है तो इन किसानों को भारी नुकसान हो सकता है. ऐसे में बारिश को लेकर किसानो को अलर्ट रहने की जरूरत है.


पिछले 24 घंटे में यहां हुई बारिश
बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के भोपाल, नर्मदापुरम, इंदौर, उज्जैन एवं ग्वालियर संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर, सागर संभाग के जिलों में अनेक स्थानों पर और रीवा, जबलपुर, शहडोल, चंबल संभागों कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई. इन जिलों में तापमान भी लगातार गिरता जा रहा है. कई इलाकों में तो ऐसा लग रहा है जैसे ठंड का मौसम आ गया है.