MP Weather News: बारिश का दौर थमा लेकिन बढ़ी गई ठंड, अब मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ यहां होगा सर्दी का सितम
MP Weather News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में बारिश थम गई है. लेकिन ठंड बढ़ने लगी है(Cold Increased After Rain) . छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में भी सर्दी का सितम शुरू हो गया है. जानिए अगले कुछ दिन कैसा रहने वाला है मौसम (Mausam Samachar).
MP Weather News: भोपाल/रायपुर। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बारिश का दौर खत्म होने के बाक बादल छंट गए हैं. ऐसे में लोगों को बारिश से राहत तो मिली है. लेकिन, सर्दी का सितम एक बार फिर शुरू (Cold Increased After Rain) हो गया है. पहले से जारी अनुमान के हिसाब से 1 फरवरी से ठंड बढ़ गई है. वहीं छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में भी एक बार फिर ठंड की वापसी हो गई है. अधितकर जिलों में न्यूनतम तापमान गिरने लगा है.
मध्यप्रदेश में बारिश राहत
कई दिनों तक लगातार चले बारिश के सिलसिले के बाद फिलहाल मध्य प्रदेश को इससे राहत मिलती दिख रही है. हालांकि, चंबल संभाग के जिलों के साथ दतिया, दमोह, टीकमगढ़, छतरपुर और निवाड़ी घना कोहरा छाने की संभावना जताई जा रही है. इससे एक बार फिर सर्दी में इजाफा हो सकता है.
ये भी पढ़ें: वाह रे समाज...! पुलिस सुरक्षा में निकालनी पड़ी दलित की बारात, जानिए पूरा मामला
बढ़ जाएगी ठंड!
बारिश का दौर थमने के साथ ही प्रदेश से घने बादल छंटने लगे हैं. इससे उत्तर से आने वाली हवाओं का असर दिखने लगा है. अगले कुछ दिन तापमान गिरने से ठंड बढ़ने से असार हैं. फिलहाल अधिकतर जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया है. अगले कुछ दिनों तक अभी कोई खास परिवर्तन की उम्मीद नहीं है.
छत्तीसगढ़ में लौटी ठंड
छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से ठंड अपना असर दिखाना शुरी कर दी है. प्रदेश में उत्तर से आने वाली हवाओं के कारण न्यूनतम तापमान में गिरावट आने लगी है. मौसम विभाग की मानें तो अगले दो दिनों तक गिरावट का दौर बना रहेगा. वहीं आज मौसम शुष्क रहने की संभावनी है.
Gold Silver Price: सोने पर बजट भारी! चांदी के दाम भी बढ़े; जानें क्या हैं आज के भाव
बीते 24 घंटों की बात करें तो अंबिकापुर में सबसे ज्यादा न्यूनतम तापमान 11.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं पेंड्रारोड का न्यूनतम तापमान 12.0 डिग्री, रायपुर का तापमान 17.6 डिग्री, दुर्ग में 15.6 डिग्री, जगदलपुर में 15.7 डिग्री, बिलासपुर में 17.4 डिग्री, राजनांदगांव में 17.0 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.