Gold Silver Price Hike: आज 2 फरवरी 2023 (2 February 2023), दिन गुरुवार को सोने के दाम में तेजी (Sone Ki Keemat) आई है. चांदी के भाव (Silver Price Hike) भी थोड़ी बढ़ गए हैं. अब लोग इसे आम बजट 2023 (Union Budget 2023) का असर बता रहे हैं.
Trending Photos
Gold Silver Price Today: रोजाना सोने और चांदी की कीमतों में बदलाव हो रहा है. कल आम बजट 2023 (Union Budget 2023) पेश होने के बाद इस बात की संभावना जताई जा रही थी की सराफा बाजार में तेजी आएगी. ये आज देखने को भी मिला. 2 फरवरी 2023 (2 February 2023), दिन गुरुवार को सोने के दाम (Sone Ki Keemat) बढ़ें हैं. वहीं चांदी के भाव (Silver Price Hike) भी थोड़ी तेज हो गए हैं. ऐसे में आज आप सोना खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो जानें आज के बाजार भाव (bazar bhav)...
सोने के दाम (Gold Price Today)
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बड़े बाजारों भोपाल, इंदौर, जबलपुर, रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग की बात करें तो आज यहां 24 कैरेट का 8 ग्राम प्योर गोल्ड कल के मुकाबले, 208 रुपये ज्यादा बिकेगा. कुछ इस तरह रहेंगे भाव..
- 22 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 1 ग्राम- 5,368 रुपये
- 22 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 8 ग्राम- 42,944 रुपये
- 24 कैरेट प्योर गोल्ड 1 ग्राम- 5,636 रुपये
- 24 कैरेट प्योर गोल्ड 8 ग्राम- 45,088 रुपये
Sunlight Health Tips: धूप आपको रखेगी जवान! जानें क्या कहती है रिपोर्ट
चांदी के रेट (Silver Price Today)
चांदी के रेट (chandi ka bhav) की बात करें तो इसमें कल के मुकाबले आज 300 रुपये प्रति किलो की तेजी आई है. इस कारण आज इसका बाजार भाव कुछ इस तरह रहेगा.
- आज 1 ग्राम चांदी की कीमत 74.8 रुपये है
- आज 1 किलो चांदी की कीमत 74,800 रुपये है
कैसे तय होते हैं सोने चांदी के दाम (Gold Silver Price Today)
भारत में सोने चांदी की कीमत वायदा बाजार की ट्रेडिंग के हिसाब से तय होती है. जिस दिन ट्रेडिंग होती है उसकी आखिरी क्लोजिंग को अगले दिन के लिए बाजार भाव मान लिया जाता है. हालांकि, ये सेंट्रल प्राइज होता है. इसमें कुछ और चार्च के साथ रेट अलग-अलग शहरों में तय होता है और फिर उसको फुटकर विक्रेता गहनों में मेकिंग चर्ज लगाकर बेचता है.
Morning Drinks: सुबह खाली पेट पिएं केसर तेजपत्ते की चाय, कुछ ही दिन में दिखेंगे ये 8 फायदे
22 और 24 कैरेट सोने में अंतर
24 कैरेट गोल्ड 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है. जबकि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होने के कारण काफी लचीला और कमजोर होता है. इस कारण इससे गहने नहीं बनाए जा सकते.