MP में दिवाली के साथ हल्की ठंड की दस्तक, दिन में धूप, रात में गिर रहा तापमान
MP Weather Forecast: मध्य प्रदेश के मौसम में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. दोपहर के वक्त अच्छी धूप खिली रहती है, लेकिन रात के तापमान में गिरावट देखी जा रही है.
Aaj Ka Mausam: मध्य प्रदेश में अब हल्की ठंड की दस्तक हो गई है. सुबह-सुबह लोगों को ठंड का एहसास होने लगा है. वहीं सुबह और रात के तापमान में गिरावट भी देखी जा रही है. हालांकि दोपहर के वक्त अच्छी धूप निकल रही है. लेकिन सुबह से अब धुंध भी छाने लगी है, जिससे कई जिलों में विजिबिलिटी भी कम हो रही है. मंगलवार को दिन का तापमान 33.4 डिग्री तक रहा था. लेकिन रात का तापमान गिर रहा है. रात में तापमान 19.2 डिग्री रहा था.
हल्की ठंड का एहसास
मौसम विभाग का कहना है हवा का रुख अब उत्तर पूर्वी से दक्षिणी हो गया है, ऐसे में अब हवा की ज्यादा रफ्तार नहीं है, जिससे दिन के तापमान में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है. इसलिए दिन में तापमान चढ़ा रहता है, लेकिन रात में तापमान में गिरावट होने से हल्की ठंड का एहसास हो रहा है. मध्य प्रदेश के ज्यादातर जिलों में रात का तापमान न्यूनतम 20 डिग्री के करीब है. ऐसे में शहरों में गुलाबी ठंड का असर पूरा दिख रहा है. ऐसे में फिलहाल मध्य प्रदेश में रात और दिन के तापमान में लगातार अंतर देखा जा रहा है. मंगलवार को पचमढ़ी का तापमान 14 डिग्री दर्ज किया गया है. ऐसे में यहां का मौसम फिलहाल सबसे ज्यादा ठंडा है.
ये भी पढ़ेंः छोटी दिवाली पर बन रहा बेहद शुभ संयोग, इन राशि वालों की खुलेगी किस्मत, पढ़ें राशिफल
ग्वालियर-चंबल से होगी ठंड की दस्तक
मध्य प्रदेश में ठंड की दस्तक ग्वालियर-चंबल से होगी. मौसम विभाग का कहना है कि जैसे ही पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी की शुरुआत होगी तो ठंडी हवाओं का रुख ग्वालियर-चंबल की तरफ होगा ऐसे में यहां से प्रदेश में ठंड की शुरुआत होगी. फिलहाल ग्वालियर, जबलपुर, सागर, दमोह, जैसे जिलों में तापमान में हल्की गिरावट की वजह से हल्की ठंड दिख रही है. ऐसे में आने वाले दिनों में और भी ठंड का एहसास होगा.
वहीं फिलहाल प्रदेश में मौसम विभाग के मुताबिक अब बारिश के चांस कही भी नहीं है. हालांकि कुछ जिलों में बादल जरूर छाए रहने के आसार है, लेकिन फिलहाल तेज बारिश जैसी संभावना कही नहीं दिख रही है.
ये भी पढ़ेंः Gold Price: मध्य प्रदेश में सोने-चांदी की कीमत, छोटी दिवाली पर खरीदी का शानदार मौका, जानिए आज का भाव
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!