MP में जल्द आएगी कड़ाके की ठंड, कई शहरों में तापमान में गिरावट, पचमढ़ी हुआ सबसे ठंडा
MP Weather Update Toady: मध्य प्रदेश में नवंबर के महीने में ठंड बढ़ गई है. पचमढ़ी सबसे ठंडा रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक नवंबर में बारिश की संभावना कम है. ज्यादातर शहरों में अधिकतम तापमान 31-32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18-20 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
MP Weather News: मध्य प्रदेश में नवंबर के महीने में ठंड ने दस्तक दे दी है. पचमढ़ी में तापमान 12.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. ग्वालियर-चंबल अंचल में भी रातें ठंडी हो गई हैं. हालांकि, नवंबर में बारिश की संभावना कम है. मौसम विभाग के मुताबिक अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से आने वाले सिस्टम के कारण कुछ स्थानों पर हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है. ज्यादातर शहरों में अधिकतम तापमान 31-32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18-20 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. नवंबर के दूसरे हफ्ते में तापमान में और गिरावट आ सकती है.
यह भी पढ़ें: MP-Chhattisgarh News LIVE: छत्तीसगढ़ राज्योत्सव में शामिल होंगे सीएम मोहन, एमपी में बढ़ने लगी ठंड, पढ़ें लाइव खबरें
कैसा रहेगा मध्य प्रदेश का मौसम
एमपी के कई शहरों में रात के तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है, खासकर पचमढ़ी में जहां रात का तापमान 12.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. ग्वालियर-चंबल अंचल में भी ठंड बढ़ गई है. मौसम विभाग के मुताबिक नवंबर के दूसरे हफ्ते में न्यूनतम तापमान 15-19 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. अरब सागर और बंगाल की खाड़ी के असर से कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी हो सकती है, लेकिन बारिश की संभावना सीमित रहेगी. शनिवार-रविवार की दरमियानी रात को मंडला में 15 डिग्री सेल्सियस, रीवा में 15.6 डिग्री, उमरिया में 15.8 डिग्री, राजगढ़ में 16.4 डिग्री, नौगांव में 16.6 डिग्री, जबलपुर में 16.8 डिग्री तापमान दर्ज किया गया.
कई जिलों में पारा 20 से नीचे
बता दें कि छिंदवाड़ा, मंडला, टीकमगढ़, बैतूल, खरगोन, पचमढ़ी, रायसेन, राजगढ़, रतलाम, भोपाल, गुना, ग्वालियर, इंदौर, खंडवा और उज्जैन में तापमान 20 डिग्री से नीचे दर्ज किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: Gold Silver Price in MP: सोना हुआ सस्ता, चांदी के दाम स्थिर, चेक करें भोपाल गोल्ड-सिल्वर के ताजा रेट
10 नवंबर से पड़ेगी कड़ाके की ठंड
मौसम विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार बताया गया है कि प्रदेश में हल्की ठंड शुरू हो गई है. छिंदवाड़ा, मंडला, टीकमगढ़, बैतूल, भोपाल, गुना, ग्वालियर, इंदौर, खंडवा, खरगोन, पचमढ़ी, रायसेन, राजगढ़, रतलाम और उज्जैन का पारा 20 डिग्री से नीचे पहुंच गया है. मौसम वैज्ञानिकों ने अनुमान जताया है कि 10 नवंबर के बाद ठंड तेजी से बढ़ेगी.