MP Weather Update: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में दो दिन से ठंड से कुछ राहत मिली है. वहीं छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में भी तापमान में बढ़ोतरी हुई हैं. एमपी में न्यूनतम तापमान 5-7 डिग्री से ऊपर उठकर 12 डिग्री पर आ गया है. वहीं सीजी में भी पारा में बढ़ोतरी हुई है. हालांकि, ये राहत ज्यादा दिनों तक नहीं रहने वाली है. मौसम विभाग की मानें तो संक्रांति के जाते ही एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलेगा और ठंड अपना कहर बरपाएगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मध्य प्रदेश में मौसम का हाल
मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड से फिलहाल राहत मिल रही है. न्यूनतम बढ़ोत्तरी का दौर जारी है. प्रदेश के अधिकतर जिलों में 12 डिग्री तक न्यूनतम तापमान पहुंच गया है. कुछ दिनों पहले तक ये 5 से 10 डिग्री के आसपास था. बीते 24 घंटे में बालाघाट के मलांजखण्ड में सबसे कम न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हालांकि, छतरपुर जिले में मध्यम कोहरा छाया रहा. अब अगले 1-2 दिन में फिर से ठंड का दौर शुरू हो सकता है.


ये भी पढ़ें: मकर संक्रांति में सोना खरीदने का अच्छा मौका, चांदी हुए महंगी; जानें आज की कीमत


छत्तीसगढ़ में भी कम हुई सर्दी
छत्तीसगढ़ में भी न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी का दौर जारी है. पश्चिम से आ रही हवाओं से प्रदेश के मौसम में बदलाव हो रहा है. प्रदेश में सबसे कम तापमान डूमरबहार में 8.6 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं राजधानी रायपुर में 15 डिग्री न्यूनतम तापमान हो गया है. बिलासपुर में 13.3, पेंड्रारोड में 12.2, अंबिकापुर में 10.5 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. जबकि, जगदलपुर में 12, दुर्ग में 11 और राजनांदगांव में 12 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.


ये भी पढ़ें: खतरे में टाइगर..! मध्य प्रदेश में फिर मिली बाघ की खाल, जांच में जुटा वन विभाग


सावधान रहने की जरूरत
ठंड भले ही कम होने लगी है. लेकिन, सुबह से अधिकतर इलाकों में कोहरा छाया रहता है. चूंकी कोहरा और ठंड बढ़ने लगी है. ऐसे में गाड़ी चलाते समय विशेष सावधानी बरतें. इसके अलावा ये मौसम कई बीमारियों का भी है, इसलिए ठंड से बचकर रहे और गर्म कपड़े पहनने में आलस न करें. इस मौसम में खानपान खा ध्यान रखाना बेहद जरूरी है. गैर जरूरी होने पर भोर में घर से बाहर न निकले और अगर निकलना ही पड़े सिर, नाक और काम अच्छे से ढ़क के निकलें.


Theft in Temple: देवी दरबार में चोरों का धाबा, सामने आया आनंदेश्वर मंदिर का CCTV वीडियो