MP Nama: नेहरू जी ने दिया था मध्य प्रदेश को उसका नाम, आप में से कितने लोग जानते हैं MP में हैं कितने जिले?
Madhya Pradesh Districts: 2000 में CG, MP के 16 जिलों को आपने साथ ले गया था. जिसके बाद अभी तक प्रदेश में 7 नए जिले बने हैं. मध्य प्रदेश में वर्तमान में 52 जिले हैं.
Madhya Pradesh Districts: अजब गजब राज्य मध्य प्रदेश का गठन 1956 में हुआ था और मध्य प्रदेश का नाम तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने दिया था.उस समय जब मध्य प्रदेश का गठन हुआ था तब मध्यप्रदेश में छत्तीसगढ़ भी शामिल था.साल 2000 में मध्य प्रदेश से छत्तीसगढ़ अलग हो गया था.अगर आप एमपी से हैं, लेकिन यह नहीं जानते कि वर्तमान में मध्य प्रदेश में कितने जिले हैं और इन जिलों के नाम क्या हैं? तो चलिए हम आपको मध्य प्रदेश के जिलों के बारे में कुछ खास बातें बताते हैं.
1956 में जब मध्यप्रदेश की स्थापना हुई थी तो उस समय प्रदेश में 43 जिले और 9 संभाग थे.वहीं 2000 आते-आते मध्य प्रदेश में 61 जिले 12 संभाग रह गए थे. हालांकि 31 अक्टूबर 2000 को मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ के अलग होने से 3 संभाग व 16 जिले छत्तीसगढ़ में चले गए थे.इसी के चलते मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ के विभाजन के बाद प्रदेश में 9 संभाग और 45 जिले बच गए थे.छत्तीसगढ़ के अलग होने के बाद वर्तमान मध्य प्रदेश में 7 नए जिले बने हैं और इसी के चलते वर्तमान में मध्यप्रदेश के जिलों की संख्या 52 है. वहीं प्रदेश में 10 संभाग हैं.
2000 के बाद बने नए जिले
2003 बुरहानपुर, अनूपपुर, अशोकनगर
2008 अलीराजपुर सिंगरौली
2013 आगर मालवा
2018 निवाड़ी
Viral Video of Leopard: बिछड़ा तेंदुआ का बच्चा मां से मिला,दिल को छूने वाला वीडियो वायरल
मध्य प्रदेश के जिलों के बारे में कुछ तथ्य
मध्य प्रदेश का क्षेत्रफल में सबसे छोटा जिला- दतिया
मध्य प्रदेश का जिला जनसंख्या में सबसे छोटा जिला- हरदा
क्षेत्र में मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा जिला- छिंदवाड़ा
जनसंख्या में मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा जिला-इंदौर
Jyotiraditya Scindia: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लगाई झाड़ू,वीडियो ट्वीट कर कही ये बात
एमपी के जिले और संभाग
इंदौर संभाग: इंदौर,बुरहानपुर,बड़वानी,खंडवा, खरगोन, अलीराजपुर, झाबुआ और धार
ग्वालियर संभाग: ग्वालियर,अशोकनगर, दतिया, गुना और शिवपुरी
जबलपुर संभाग: जबलपुर, कटनी,नरसिंहपुर, मंडला, डिंडौरी, बालाघाट, सिवनी और छिंदवाड़ा
भोपाल संभाग :भोपाल, राजगढ़,रायसेन,विदिशा और सीहोर
उज्जैन संभाग: उज्जैन,मंदसौर,रतलाम, आगर, नीमच, देवास और शाजापुर
रीवा संभाग: रीवा,सतना,सिंगरौली और सीधी
शहडोल संभाग:शहडोल, उमरिया और अनूपपुर
नर्मदापुरम संभाग: नर्मदापुरम, हरदा और बैतूल
सागर संभाग: सागर, टीकमगढ़, निवाड़ी, दमोह, छतरपुर और पन्ना
चंबल संभाग:श्योपुर, मुरैना और भिंड