MPPSC Main Exam 2023: मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की सोमवार से राज्य सेवा मुख्य परीक्षा- 2023 शुरू होगी. करीब 229 पदों पर साढ़े 6 हजार अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे. इसके लिए आयोग ने 10 जिलों में 22 केंद्र बनाए हैं. वहीं अकेले इंदौर में ही करीब नौ केंद्र बनाए गए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि एमपीपीएससी की परीक्षाएं 16 मार्च तक चलेगी. इसके लिए इंदौर, भोपाल, उज्जैन, रतलाम, ग्वालियर, सतना, जबलपुर, छिंदवाड़ा, शहडोल, बड़वानी, सागर जिले में केंद्र बनाए गए हैं.


नकल रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम 
वहीं अभ्यर्थियों को पेपर शुरू होने से करीब 45 मिनट पहले परीक्षा केंद्रों पर पहुंचना होगा. इसके अलावा पानी की बोतल भी पारदर्शी होनी चाहिए. नकल रोकने के लिए प्रत्येक जिले में एक-एक उड़नदस्ता टीम बनाई गई है, जो केंद्रों पर नजर रखेगी.


229 पदों के लिए परीक्षा
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से प्रीलिम्स परीक्षा का परिणाम 18 जनवरी 2024 को किया गया था. इस परीक्षा में सफल हुए कैंडिडेट्स को मुख्य परीक्षा में शामिल होना है.  अब राज्य सेवा मुख्य परीक्षा-2023 आठ विभागों में रिक्त 229 पदों पर नियुक्तियां निकाली गई थीं. इनमें 27 डिप्टी कलेक्टर, 22 पुलिस उप अधीक्षक, 17 मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, 16 विकासखंड अधिकारी, 122 सहकारी निरीक्षक, 17 मुख्य नगर पालिका अधिकारी, तीन-तीन नायब तहसीलदार व आबकारी उप निरीक्षक शामिल हैं. 


परीक्षा की तारीख बढ़ाने पर हुआ था हल्ला
बता दें कि एमपीपीएससी 2023 की मुख्य परीक्षा को लेकर बीते दिनों अभ्यर्थियों ने पिछले दिनों खूब हंगामा किया था. प्रीलि्म्स परीक्षा 2023 में पास हुए उम्मीदवारों ने एमपीपीएससी परीक्षा की तारीख बढ़ाने के लिए सड़कों पर उतर आए थे. इंदौर स्थित मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग के मुख्यालय के सामने धरना भी दिया गया था. हालांकि आयोग की तरफ से सूचना में स्पष्ट कर दिया था कि परीक्षा अपने तय समय पर ही होगी.


रिपोर्ट- प्रमोद शर्मा