प्रधानमंत्री से मुलाकात के दौरान भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अपने सभी साथियों को उनसे मिलवाया. अल्बानीज ने इस दौरान पर्थ टेस्ट में टीम की जीत के नायक रहे जसप्रीत बुमराह और विराट कोहली की प्रशंसा की.
Trending Photos
Indian Cricketers Meets with Anthony Albanese: टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है जहां दोनों देशों के बीच पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है. भारत ने शानदार शुरुआत करते हुए मेजबानों को पर्थ में हुए पहले टेस्ट मैच में 295 रनों से करारी शिकस्त दी. रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में जसप्रीत टीम ने पहले मुकाबले में टीम की कमान संभाली. हालांकि, रोहित शर्मा अब टीम से जुड़ चुके हैं. दूसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बानीज से मिले.
एंथोनी ने की टीम इंडिया की मेजबानी
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने 30 नवंबर से प्रधानमंत्री एकादश के खिलाफ दो दिवसीय गुलाबी गेंद (दिन-रात्रि टेस्ट) अभ्यास मैच से पहले भारतीय क्रिकेट टीम की एक स्वागत समारोह में मेजबानी की. यह मैच मनुका ओवल में खेला जाएगा, जो 6 दिसंबर से एडिलेड में होने वाले दिन-रात्रि टेस्ट के लिए अच्छी तैयारी के तौर पर काम करेगा.
रोहित शर्मा ने सभी साथियों से मिलवाया
भारत ने पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के पर्थ में खेले गये शुरुआती टेस्ट को 295 रन से जीता था. यह ऑस्ट्रेलिया की धरती पर रनों से टीम की सबसे बड़ी जीत है. प्रधानमंत्री से मुलाकात के दौरान भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अपने सभी साथियों को उनसे मिलवाया. अल्बानीज ने इस दौरान पर्थ टेस्ट में टीम की जीत के नायक रहे जसप्रीत बुमराह और विराट कोहली की तारीफ की.
ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने किया पोस्ट
ऑस्ट्रेलिया की संसद में बैठक के बाद प्रधानमंत्री ने एक्स पर लिखा, 'इस सप्ताह मनुका ओवल में प्रधानमंत्री एकादश के सामने एक शानदार भारतीय टीम के खिलाफ बड़ी चुनौती होगी.' जैक एडवर्ड्स के नेतृत्व में प्रधानमंत्री एकादश ने भी अल्बानीज से भी मुलाकात की. क्रिकेट कूटनीति भारत-ऑस्ट्रेलिया संबंधों का एक हिस्सा है. अल्बानीज ने पिछले साल भारत की आधिकारिक यात्रा के दौरान अपने भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी के साथ अहमदाबाद में टेस्ट मैच के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों से मुलाकात की थी.
— Anthony Albanese (@AlboMP) November 28, 2024
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 28, 2024
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 28, 2024