Mukhyamantri Kanya Vivah Yojana: कमल सिंह सोलंकी/धार। कुक्षी विधानसभा के डही जनपद में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में हुई गड़बड़ी मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है. शुक्रवार देर रात सामग्री सप्लाई करने वाली 4 फर्मों के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई है. ये कार्रवाई 15 मार्च को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना अंतर्गत होने वाले विवाह समारोह घटिया सामग्री सप्लाई करने के मामले में हुई है, जिस कारण 314 जोड़ो का विवाह समारोह का स्थगित करना पड़ गया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या था मामला?
मुख्यमंत्री कन्यादान योजना अंतर्गत विवाह आयोजन में कन्यादान के रूप में दी जाने वाली सामग्री के गुणवत्ताहिन और घटिया पाए जाने के बाद विवाह समारोह को स्थगित कर दिया गया था. वहीं आयोजन को लेकर जमकर बवाल भी मचा था. क्षेत्रीय विधायक सुरेंद्र सिंह बघेल द्वारा अधिकारियों पर भ्रष्टाचार सहित कई गंभीर आरोप लगाए थे और मुख्यमंत्री के नाम एक पत्र भी उन्होंने लिखा था.


Indian Railways Facts: ये हैं भारत की सबसे लंबे रूट और सबसे ज्यादा स्टॉपेज वाली ट्रेन


धोखाधड़ी का मामला दर्ज
आनन-फानन अधिकारियों द्वारा सामग्री का निरीक्षण कर जांच पड़ताल कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही गई थी. शुक्रवार देर रात सीईओ जनपद कंचन डोंगरे द्वारा डही थाने में विवाह समारोह में सामग्री सप्लाई करने वाली 4 फर्मों के खिलाफ धोखाधड़ी 420 के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है.


इन फर्मों के खिलाफ मामला दर्ज
- नवीन पाटीदार अंबिका ट्रेडर्स वाकानेर मनावर
- आशीष चोपड़ा अनुमालव इंफ्रास्ट्रक्चर एंड सलूशन रतलाम
- वर्षा गोयल पति राम मोहन गोयल आर एम सीएल सैंड सप्लायर शिवपुरी
- विपुल कार्पो इंदौर (इसने टेंडर डालकर समारोह समय तक सामग्री नहीं पहुंचाई थी)


MP Board Paper Leak: शिक्षा मंत्री ने मानी पेपर लीक की बात; क्या अब फिर से देना होगा 10वीं-12वीं की परीक्षा


पुलिस करेगी कार्रवाई
पूरे मामले में जानकारी देते हुए सीईओ कंचन डोंगरे ने बताया कि जांच पड़ताल के बाद संबंधित फर्मों के खिलाफ FIR दर्ज कराई है. अब आगे की कार्रवाई पुलिस करेगी. थाना प्रभारी प्रकाश सरोदे ने कहा कि FIR के आधार पर पुलिस आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी.