भोपाल: फेसबुक पोस्ट में जय श्रीराम कमेंट करने वाले मुस्लिम शख्स की पिटाई के मामले में बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कड़ी आपत्ती जताई है. उन्होंने कहा कि यह राम का देश है आज नहीं तो कल सबको जय श्री राम कहना होगा. जय श्री राम बोलने पर लिखने पर विरोध करने वालों से मैं कहना चाहूंगा कि सम्भल जाओ. पाकिस्तान भी अब भारत की संस्कृति को मान रहा है. राम का नाम लेने पर विरोध करने वालों पर एक्शन होगा. इस तरह की हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएंगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जय श्रीराम कमेंट से हुआ बवाल
विधायक की फेसबुक पोस्ट में जय श्रीराम कमेंट में करने पर मुस्लिम शख्स को उसके समुदाय के लोगों ने पीट दिया था. उन्होंने पत्नी को भी पीटा और चार साल की बेटी को उठाकर पटक दिया. उसे कौम का गद्दार भी कहा. उसके घर में तोड़फोड़ कर दी. युवक का नाम मुनव्वर अंसारी है और वो पेशे से कारपेंटर है. उसने खुद को भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा का समर्थक बताया है.


ये भी पढ़ें: नाई है या 'रजनीकांत', 1-2 नहीं 28 कैचियों से काटता है बाल, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हुआ नाम


पुलिस जांच में जुटी
समर्थक के साथ हुई इस घटना के बाद विधायक रामेश्वर शर्मा ने थाना प्रभारी को कार्रवाई के लिए कहा है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी, लेकिन किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी. थाना प्रभारी ने बताया की मारपीट के बाद मुनव्वर भी थाने आया था, लेकिन उसने किसी तरह की शिकायत नहीं की.


कब की है घटना
मुनव्वर ने भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा की पोस्ट पर जय श्री राम कमेंट किया था. ये बाद मोहल्ले में फैल गई. इसके बाद कुछ कट्टर पंथियों ने उसे सबक सिखाने का फैसला लिया. आरोप है कि बुधवार शाम 7 बजे सारिक अंसारी, सुलेमान, सोहेल अहमद समेत 15 लोग उसके घर में घुस आए. उन्होंने जमकर तोड़फोड़ की और बच्चों के साथ-साथ पत्नी से मारपीट करते हुए उन्हें कौम का गद्दार बताया.


WATCH LIVE TV