दिपेश शाह/विदिशा: विदिशा जिले के कुरवाई तहसील के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ( सीएम राइज ) स्कूल में मजार नुमा चबूतरा बनाए जाने का मामला सामने आया है. दरअसल स्कूल की प्रभारी प्राचार्य शाहिना फिरदौस के पति जो इस स्कूल में स्पोर्ट्स टीचर थे, उन्होंने इस मजार नुमा चबूतरे का निर्माण कराया था. शिक्षा विभाग ने इस चबतूरे की पुष्टि करते हुए शाहिना फिरदौस को निलंबित कर दिया है, साथ ही मजार तोड़ने का आदेश भी दे दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानिए क्यों होता है हिमस्खलन, जिसकी चपेट में आकर 10 पर्वतारोहियों की हुई मौत?


राष्ट्रीय बाल आयोग ने लिया संज्ञान
वहीं इस मामले में राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग ने भी संज्ञान लिया है. आय़ोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी आज स्कूल का दौरा करेंगे, साथ ही दौरे के समय डीईओ को भी पत्र लिखकर मौजूद रहने को कहा है. 


राष्ट्रगान पर भी पाबंदी
इस स्कूल में सबसे हैरान कर देने वाली बात ये थी कि कुछ समय से मजार वाले स्कूल में राष्ट्रगान और राष्ट्रीय गीत भी नहीं गाया जा रहा था.  इस मसल में राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रियक कानूनगो ने ट्वीट करते हुए लिखा कि बच्चों को राष्ट्रगान व राष्ट्रीय गीत से वंचित करना एक गम्भीर अपराध है. इस तरह के मामलों में सख़्त व तुरंत प्रतिक्रिया आवश्यक होती है. इसलिए आज मैं स्वयं विदिशा ज़िले के कुरवाई में दौरा कर कर यथेष्ट कार्यवाही सुनिश्चित करुंगा.


छत्तीसगढ़ के दुर्ग में भीड़ ने 3 साधुओं को पीटा, बच्चा चोर होने का शक VIDEO


जानिए जिला शिक्षा अधिकारी ने क्या कहा-
विदिशा जिला शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार मौदगिल ने बताया कि इसी वर्ष फरवरी में स्कूल के मरम्मत का काम हुआ था. इसी दौरान वहां एक मजार नुमा चबूतरे का निर्माण उस समय वहां प्राचार्य रही शाहीना फिरदौस के पति ने कराया था. अगस्त में वरिष्ठ कार्यालय से व्हाट्सएप के द्वारा जांच का आदेश आया तो मैंने जांच कराई जिसमे पाया गया की परिसर में मजार नुमा चबूतरा का निर्माण हुआ है. जिला शिक्षा अधिकारी विदिशा मौदगिल ने बताया कि जांच में शाहीना फिरदौस से भी पूछा गया था तो उसका कहना था की वहां पहले एक क्षतिग्रस्त चबूतरा था. उसकी मरम्मत कराई है लेकिन जांच में यह गलत निकला क्योंकि वह मजार था. इसके बाद शाहीना का ट्रांसफर कर दिया था. लेकिन अब उन्हें सस्पेंड कर दिया है. प्रशासन को चबूतरा तोड़ने का लिए भी लिख दिया है.