Nag Panchami 2024: मध्य प्रदेश के उज्जैन के श्री नागचंद्रेश्वर मन्दिर के पट 8 अगस्त की रात 12 बजे खुलेंगे, जिससे 10 लाख दर्शनार्थियों की भीड़ की संभावना है. इस बड़े आयोजन के लिए उज्जैन में पार्किंग और डायवर्शन प्लान तैयार किया गया है. बड़नगर, नागदा, आगर, मक्सी, देवास, भोपाल, और इन्दौर से आने वाले वाहनों के लिए विभिन्न पार्किंग स्थल निर्धारित किए गए हैं. भारी वाहनों और दोपहिया वाहनों के लिए विशेष डायवर्शन और पार्किंग व्यवस्था की गई है. प्रमुख मार्गों पर शाम 4 बजे से वाहन प्रतिबंधित रहेंगे. आकस्मिक पार्किंग के लिए प्रशांतिधाम और शनि मन्दिर को भी उपयोग में लाया जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नागपंचमी 2024: आज रात एक दिन के लिए खुलेंगे नागचंदेश्वर मंदिर के कपाट, जानें क्या है रहस्यमय इतिहास


बता दें कि श्री महाकालेश्वर मंदिर के भीतर स्थित भगवान श्री नागचंद्रेश्वर मंदिर के पट आज रात (8 अगस्त) मध्य रात्रि में खुलेंगे. 10 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना के मद्देनजर उज्जैन में यातायात के मार्ग परिवर्तन और पार्किंग व्यवस्था के बारे में आपको जो कुछ जानना चाहिए, वह इस प्रकार है:


पार्किंग व्यवस्था:


- बड़नगर से वाहन: मुल्लापुरा और भेरूपुरा होते हुए मोहनपुरा पुल के नीचे शंकराचार्य चौराहे के पास कार्तिक मेला ग्राउंड में पार्क करें.


- नागदा से वाहन: सादुमाता की बावड़ी, कुत्ता बावड़ी से रातड़िया रोड पर मुड़ते हुए राठौर क्षत्रिय तेली समाज ग्राउंड में पार्क करें.


- आगर से वाहन: माकोड़ियाम चौराहा, खाकचौक, जाट धर्मशाला, जूना सोमवारिया से कार्तिक मेला ग्राउंड में पार्क करें.


- आगर से आने वाली बसें और बड़े वाहन: चौपाल सागर, उन्हेल नाका, सदुमाता की बावड़ी, कुत्ता बावड़ी और राठौर क्षत्रिय तेली समाज मैदान पर पार्क करें.


- मक्सी, देवास, भोपाल, इंदौर से आने वाले चार पहिया वाहन: मन्नत गार्डन, वाकणकर ब्रिज पार्किंग और करकराज और हरिफाटक ब्रिज के नीचे पार्क करें.


- वैकल्पिक पार्किंग: यदि पार्किंग पी-5 फुल है, तो मक्सी, इंदौर, देवास और भोपाल से आने वाले वाहनों को इंजीनियरिंग कॉलेज ग्राउंड पर भेजा जाएगा.


Paris Olympic 2024: भारतीय टीम की विजय में MP के विवेक की अहम भूमिका, ध्यानचंद के बेटे से सीखी थीं हॉकी की बारीकियां


दो पहिया वाहन पार्किंग योजना:


- इंदौर, देवास, मक्सी रोड से आने वाले दो पहिया वाहन: हरिफाटक चौराहे से आगे लालपुल मोड़ से कलोता समाज पार्किंग में पार्क करें.


- बड़नगर और नागदा से आने वाले दो पहिया वाहन: शंकराचार्य चौराहे के पास गुरुद्वारा की जमीन पर पार्क करें.


भारी वाहन डायवर्जन:


- इंदौर से नागदा, आगर और मक्सी: तपोभूमि से नरवर बाईपास पर डायवर्ट करें, मारुति शोरूम, सैफी पेट्रोल पंप और श्री सिंथेटिक्स से गुजरें.


- मक्सी से देवास और इंदौर: श्री सिंथेटिक्स से सैफी पेट्रोल पंप, मारुति शोरूम और देवास रोड पर डायवर्ट करें, नरवर बाईपास और तपोभूमि तक जारी रखें.


आकस्मिक पार्किंग:


- यदि प्राथमिक पार्किंग क्षेत्र भरा हुआ है, तो ओवरफ्लो के लिए प्रशांतिधाम और शनि मंदिर पार्किंग का उपयोग करें.


प्रतिबंधित वाहन मार्ग:


- 8 अगस्त को शाम 4 बजे से:


- हरिफाटक टी से महाकाल घाटी की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा.
- हरिफाटक टी से इंटरप्रिटेशन की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा.
- जंतर-मंतर से जयसिंहपुरा और चारधाम पार्किंग की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा.
- शंकराचार्य चौराहे से नृसिंह घाट और दानीगेट की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा.


भूखीमाता मोड़ से नृसिंह घाट, दौलतगंज से लोहा पुल और कंठाल चौराहे से छत्री चौक की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा.


तेलीवाड़ा से कमरी मार्ग, दानी गेट से गणगौर गेट, हरसिद्धि पाल, केडी गेट से टंकी चौराहा और भार्गव तिराहा से कमरी मार्ग की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा.