नर्मदा परिक्रमा करने वालों को मिलेगी बड़ी सौगात, सफर होगा आसान, आराम भी मिलेगा
Narmada Parikrama: नर्मदा परिक्रमा को लेकर सीएम मोहन यादव ने बड़ा ऐलान किया है, जिससे न केवल यात्रा करने वाले धार्मिक यात्रियों को आराम मिलेगा बल्कि सफर भी आसान होगा.
Narmada Nadi: मध्य प्रदेश में नर्मदा परिक्रमा का बड़ा धार्मिक महत्व माना जाता है, ऐसे में हर साल बड़ी संख्या में भक्त मां नर्मदा की परिक्रमा करते हैं. ऐसे में मोहन सरकार ने अब नर्मदा परिक्रमा को लेकर बड़ा ऐलान किया है. सीएम मोहन यादव ने ओंकारेश्वर में आयोजित कार्यक्रम में कहा नर्मदा परिक्रमा का पथ विकसित किया जाएगा, जबकि यात्रा के पूरे मार्ग में आश्रय भी बनाए जाएंगे, ताकि यात्री यहां आराम कर सके. वहीं सीएम मोहन ने ओंकारेशवर में चल रहे एकात्म धाम प्रकल्प के दूसरे चरण के काम को भी सिंहस्थ-2028 से पहले करने की बात कही है.
नर्मदा परिक्रमा होगी आसान
सीएम मोहन यादव ने कहा कि मां नर्मदा पद परिक्रमा बड़ी यात्रा होती है, ऐसे में नर्मदा परिक्रमा पथ को सुदृढ़ किया जाएगा और अलग-अलग जगहों पर आश्रय गृह बनाए जाएंगे. ताकि यात्री आराम से अपनी यात्रा पूरी कर सके. सीएम ने कहा इस काम के लिए पांच मंत्रियों की एक समिति बनाई जाएगी, ताकि परिक्रमावासियों की सुविधा के लिए होने वाला यह काम तेजी से किया जा सके. मुख्यमंत्री ने कहा कि नर्मदा पथ पर विभिन्न विकास कार्यों के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है.
ये भी पढ़ेंः MP-राजस्थान नदी जोड़ो परियोजना पर आया नया अपडेट, फिर बदली DPR, अब मालवा से शुरुआत
तीन राज्यों में पूरी होती है नर्मदा परिक्रमा
नर्मदा परिक्रमा तीन राज्यों में पूरी होती है, इसमें मध्य प्रदेश के साथ-साथ महाराष्ट्र और गुजरात से होकर गुजरना पड़ता है. हालांकि नर्मदा परिक्रमा का ज्यादातर हिस्सा मध्य प्रदेश में ही रहता है. नर्मदा नदी की परिक्रमा अब तक की सबसे लंबी परिक्रमा है, क्योंकि इसका क्षेत्रफल 2,600 किलोमीटर तक फैला हुआ है. इस यात्रा के दौरान कई तीर्थ नगरी पड़ती हैं, जिनमें अमरकंटक, ओमकारेश्वर भी शामिल हैं, ऐसे में जहां-जहां यात्रा का रूट रहेगा वहां मोहन सरकार ने आश्रम ग्रह बनाने की बात कही है. पैदल परिक्रमा वैसे कुल समय 3 साल, 3 महीने, और 13 दिन का होता है, हालांकि लोग इसे 108 दिन में भी पूरी करते हैं.
नर्मदा परिक्रमा पर हर साल बड़ी संख्या में लोग निकलते हैं, अब यात्रा तीन प्रकार से होती है, ज्यादातर लोग वाहनों के जरिए यह यात्रा पूरी करते हैं, इसके अलावा यह यात्रा पैदल भी जाती है. हर साल साधु संतों के अलावा आम लोग भी बड़ी संख्या में यात्रा करते हैं.
ये भी पढ़ेंः MP को 2 दिन में मिले दो नए टाइगर रिजर्व, अब मध्य प्रदेश में 9 जगह दिखेंगे बाघ
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!