सिद्धू मूसेवाला की हत्या पर नरोत्तम मिश्रा का मान सरकार पर निशाना, पंजाब का भगवान मालिक
नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि AAP सरकार के आने के बाद पंजाब में कानून-व्यवस्था की हालत दिनों-दिन बिगड़ती जा रही है, सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या इस बात का प्रमाण है.
भोपाल। मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद से हड़कंप मचा हुआ है. इस घटना के बाद पंजाब में आम आदमी पार्टी की मान सरकार पर बीजेपी के नेता निशाना साध रहे हैं. एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी मान सरकार पर निशाना साधा है, उन्होंने पंजाब की कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किए हैं.
पंजाब का भगवान मालिक
जब नरोत्तम मिश्रा से सिद्धू मूसेवाला की हत्या को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ''पंजाब की मान सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पंजाब के हालात देखकर लगता है कि शुक्र है कि दिल्ली की पुलिस केजरीवाल के हवाले नहीं है, क्योंकि अब आगे तो पंजाब का भगवान मालिक है.''
नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ''AAP सरकार के आने के बाद पंजाब में कानून-व्यवस्था की हालत दिनों-दिन बिगड़ती जा रही है, सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या इस बात का प्रमाण है, क्योंकि एक कॉमेडियन परफॉर्मेंस तो दे सकता है लेकिन सरकार नहीं चला सकता, पंजाब के लोग भी समझ रहे हैं कि एक महीने में दो बड़ी घटनाएं हो गई हैं.''
कल हुई थी हत्या
बता दें कि पंजाब के मशहूर गायक सिद्धू मूसेवाला की कल मानसा में हत्या कर दी गई है. सिद्धू मूसेवाला ने हाल ही में हुए पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की तरफ से चुनाव भी लड़ा था, उनकी हत्या के बाद से पंजाब के मानसा में हाईअलर्ट जारी है, पूरे जिले में एंट्री पाइंट पर नाकाबंदी की जा चुकी है. इस घटना के बाद से ही देश में हड़कंप मचा हुआ है.
WATCH LIVE TV