फेमस सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर बिबेक पंगेनी ने ब्रेन कैंसर से लंबी लड़ाई लड़ने के बाद दुनिया को अलविदा कह दिया. उनकी पत्नी सृजना सुबेदी अक्सर बिबेक के साथ वीडियो बनाकर उनकी कहानी लोगों के साथ शेयर करती थीं.
Trending Photos
Bibek Pangeni passed away: फेमस सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर बिबेक पंगेनी (Bibek Pangeni) ने ब्रेन कैंसर (Brain cancer) से लंबी लड़ाई लड़ने के बाद दुनिया को अलविदा कह दिया. उनकी पत्नी सृजना सुबेदी (Srijana Subedi) अक्सर बिबेक पंगेनी के साथ वीडियो बनाकर उनकी कहानी सोशल मीडिया पर शेयर करती थीं. अब उनकी मौत के बाद से ही हर कोई दुखी है. बिबेक के संघर्ष की कहानी ने सोशल मीडिया पर लाखों लोगों को प्रेरित किया.
आपको बता दें कि 2022 में बिबेक को ब्रेन ट्यूमर (थर्ड स्टेज) होने का पता चला, जिसके बाद से उनकी पत्नी सृजना ने उनके संघर्ष को अपने फॉलोअर्स के साथ शेयर किया. उनकी इस जर्नी में उनकी पत्नी ने हमेशा उनका साथ दिया और अपनी प्रेरक कहानियों और वीडियो के जरिए इस कपल ने उन लोगों को हिम्मत दी जो समान चुनौतियों का सामना कर रहे थे. हालांकि, पिछले कुछ हफ्तों में बिबेक की सेहत काफी बिगड़ गई थी. इलाज और अथक प्रयासों के बावजूद, उनका सेहत खराब होती गई और अंततः बीते 19 दिसंबर को उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली.
ब्रेन कैंसर: एक 'साइलेंट किलर'
ब्रेन कैंसर को 'साइलेंट किलर' कहा जाता है क्योंकि इसके शुरुआती लक्षण अक्सर अन्य सामान्य बीमारियों से मिलते-जुलते हैं और लोग इन्हें नजरअंदाज कर देते हैं. यह जानलेवा स्थिति दिमाग में या उसके आसपास असामान्य सेल्स की अनियंत्रित वृद्धि के कारण होती है.
क्या है ब्रेन कैंसर?
ब्रेन कैंसर में दिमाग में बनने वाले ट्यूमर (प्राइमरी ब्रेन कैंसर) या शरीर के अन्य भागों से दिमाग में फैलने वाले ट्यूमर (मेटास्टेटिक ब्रेन कैंसर) शामिल होते हैं. यह तेजी से बढ़ता है और दिमाग की सामान्य काम करने की क्षमता को प्रभावित करता है.
ब्रेन कैंसर के संकेत
ब्रेन कैंसर के लक्षण अन्य बीमारियों से मेल खाते हैं, इसलिए इसे शुरुआती चरण में पहचान पाना मुश्किल होता है. इसके कुछ सामान्य लक्षण हैं:
* लगातार सिरदर्द, जो समय के साथ बढ़ता है.
* बिना किसी अन्य कारण के बार-बार उल्टी आना.
* दौरे (सीजर्स) का आना.
* संतुलन और समन्वय में कठिनाई.
* दृष्टि या सुनने में परिवर्तन.
* याददाश्त खोना या भ्रम जैसे कॉग्निटिव या पर्सनेलिटी में बदलाव.
बिबेक की प्रेरणा बनी उनकी कहानी
बिबेक ने अपनी बीमारी के दौरान भी हिम्मत नहीं हारी. उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने अनुभव शेयर किए, जिससे लाखों लोग प्रेरित हुए. उनकी पत्नी श्रीजना ने हमेशा उनके साथ खड़े रहकर न सिर्फ बिबेक को, बल्कि उनके फॉलोअर्स को भी ताकत दी.