अनिल नगर/राजगढ़: बेटी के गुमशुदा होने पर 181 पर शिकायत करना मां को महंगा पड़ गया. महिला ने 181 पर शिकायत की तो पुलिस ने महिला व उसके भाई को थाने बुलाया और मारपीट की गई. डाली बाई कुशवाहा ने 10 जून को नरसिंहगढ़ थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी बेटी लापता हो गई है. जिसके बाद कुछ दिनों तक बेटी नहीं मिलने पर महिला ने 181 पर शिकायत की. बता दें कि कुछ दिनों बाद नरसिंहगढ़ पुलिस लड़की को ढूंढ़ने में सफल रही. जिसके बाद पुलिस ने लापता लड़की की मां को 181 से शिकायत वापस लेने को कहा. जिसके बाद लड़की की मां ने शिकायत वापस ले ली.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महिला और उसके भाई की हुई पिटाई
वहीं महिला और महिला के भाई ने नरसिंहगढ़ पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा है कि 181 पर शिकायत करने पर उन्हें इतना महंगा पड़ गया कि पुलिस ने उन्हें थाने बुलाया और मारपीट की. मामले में गुमशुदा लड़की के मामा का कहना है कि उसी लापता बच्ची के मामा का कहना है कि पुलिस ने भी उसे भी थाने बुलाया और उसके साथ मारपीट की. जिसमें उन्हें चोटें भी आई हैं. इसकी शिकायत राजगढ़ एसपी से भी की गई है. 


लड़की की मां और पुलिस के भाई आरोप झूठे: थाना प्रभारी
पूरे मामले को लेकर नरसिंहगढ़ थाना प्रभारी अवधेश सिंह तोमर का कहना है कि 20 तारीख को नरसिंहगढ़ पुलिस लड़की को खोजने में सफल रही और उसे थाने ले आई. वो धर्मेंद्र नाम के युवक के साथ घर छोड़कर गई हुई थी. नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर ले जाने के आरोप में आरोपी युवक के खिलाफ पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. वहीं लड़की की मां और पुलिस के भाई द्वारा लगाए गए आरोप झूठे हैं.