Navratri Jokes Funny Chutakule: शारदीय नवरात्रि का शुरुआत हो रहा है. ऐसे में नवरात्रि के दौरान मां शक्ति की उपासना के साथ हम नवरात्रि पर कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आएं हैं, जिसे पढ़ने के बाद आप लोटपोट हो जाएंगे. आइए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का सिलसिला...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


. पति ने अपनी पत्नी से पूछा
जानू नवरात्रि का व्रत किया है?
पत्नी- हां जी
पति- कुछ खाया क्या जानू ?
पत्नी- जी कुछ खास नहीं.
पति- फिर भी क्या खाया ?
पत्नी- केवल केला, सेव, अनार, मूंगफली, फ्रूट क्रीम, आलू की टिक्की, साबूदाने की खीर, साबूदाने के पापड़, सिंघाड़े का आटे का हलवा, खीरा, सुबह-सुबह चाय और अब जूस पी रही हूं.
पति- बहुत सख्त व्रत रख रही हो, यह हर किसी के बस का कहां है और कुछ खाने की इच्छा है ? देख लो कहीं कमजोरी न आ जाए...


. टीचर ने स्टूडेंट्स ने पूछा- बताओ एक साल में कितनी रात्रि होती है ?
स्टूडेंट- 10 रात्रि
टीचर- 10 कैसे ?
स्टूडेंट- 9 नवरात्रि और 1 शिवरात्रि


. एक एक रुपये के लिए लड़ने वाले,
जरा से पैसे के लिए आपसी संबंध खराब करने वाले भी
आज “दुर्गा माँ “की आरती में चिल्ला-चिल्ला कर गा रहे है की
नही मांगते धन और दौलत ना चांदी ना सोना मां...



. हास्पिटल में भर्ती पंडित जी से पूछा की पंडित जी ये सब कैसे हो गया
तब पंडितजी ने बताया की नवरात्री की आदत पड़ी थी, उसी धुन में करवा चौथ वाले दिन 
अपनी पत्नि से बोल दिया कीजल्दी पूजा करो .. दो तीन जगह और जाना है
बस उसके बाद क्या पत्नि ने छत से सीधा नीचे फेक दिया...


. हे माता रानी सभी महिलाओं को दीवाली की सफाई करने में भी वैसी ही शक्ति प्रदान कीजिये
जैसी नवरात्रि में 9 दिन फुदक फुदक कर गरबा और डांडिया करने के लिये दे रही हो
जय माता दी..


. दो मुर्गे आपस में बात कर रहे थे
पहला मुर्गा दूसरे मुर्गे से
भाई ये दुनिया बड़ी मतलबी हो गई है.
दूसरा मुर्गा- कैसे बड़े भाई ?
पहला मुर्गा- साले नवरात्री के 9 दिनों तक तो जय मां दुर्गा, जय मां दुर्गा और दसवे दिन दे मां मुर्गा दे मां मुर्गा.....



आज का मजेदार ज्ञान- जिस तरह इस बार नवरात्री में बारिश हो रही है, मुझे तो लगता है कि इस बार दशहरा में रावण जलकर नहीं साला डूबकर मरेगा.



(disclaimer: यहां दिए गए चुटकुले सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो रहे कंटेट से लिए गए हैं. मेरा मकसद सिर्फ लोगों का मनोरंजन कराना है. किसी जाति, धर्म,नाम या नस्ल के आधार पर किसी को नीचा दिखाना या उपहास उड़ाना मेरा मकसद बिलकुल नहीं है.)