Gaza War Update: गाजा पर इजरायली हमले में कम से कम 45,317 फिलिस्तीनी मारे गए हैं और 107,713 जख्मी हुए हैं. इस बीच इजरायल ने भीषण बमबारी और गोलीबारी की है.
Trending Photos
Gaza War Update: गाजा में इजरायल का कहर जारी है. IDF ने पिछले 24 घंटें में रिफ्यूजी कैंप, स्कूल और अस्पतालों पर भीषण गोलीबारी और बमबारी की है. जिसमें कम से कम 58 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 200 से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं. हमास के स्वास्थ्य मंत्रायल ने यह जानकारी दी है.
अस्पताल पर भीषण हमला
फिलिस्तीनी शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र एजेंसी के प्रमुख ने पिछले 24 घंटों में गाजा में इजरायल की बढ़ती हुई कार्रवाई की निंदा की, उन्होंने कहा कि स्कूलों और अस्पतालों पर हमले “आम बात” बन गए हैं. वहीं, उत्तरी गाजा में घिरे कमाल अदवान अस्पताल के निदेशक का कहना है कि सुविधा को खाली करने के इजरायली आदेश का पालन करना लगभग असंभव होगा. क्योंकि लगभग 400 नागरिक अंदर रह रहे हैं, जिनमें ऑक्सीजन और इनक्यूबेटर की जरूरत वाले बच्चे भी शामिल हैं.
इंसानियत को किया शर्मसार
गौरतलब है कि उत्तरी गाजा में मौजूद आखिरी हॉस्पिटल पर इजरायल ने चारों तरफ से घेर लिया है और अस्पताल प्रशासन को आदेश दिया है कि वह अस्पताल को 1 घंटे में खाली कर दे. इस बीच इजरायली फौज ने अस्पताल के बाहर भीषण गोलीबारी की. जिसमें कई लोगों की मौत हो गई. इतना ही नहीं, इजरायल ने इंसानियत को भी शर्मसार कर दिया है. सेना ने उत्तरी गाजा शहर में एक और स्कूल में शरण लिए गए स्कूल पर भी बमबारी की थी, जिसमें कम से कम 8 फ़िलिस्तीनी मारे गए थे.
गाजा में बिछ गई है चारों तरफ लाशें
हमास ने 7 अक्तूबर को इजरायल पर हमला किया था. इस हमले में कम से कम 1200 लोगों की मौत हो गई थी. इसमें सबसे ज्यादा इजरायली सैनिकों की मौत हुई थी. साथ ही हमास के लड़ाकों ने इजरायल के 250 नागरिकों को बंधक बना लिया. जिसके बाद इजरायल ने हमास के खिलाफ युद्ध का ऐलान कर दिया और गाजा पर हमले शुरू कर दिया. इस हमले में कम से कम 45,317 फिलिस्तीनी मारे गए हैं और 107,713 जख्मी हुए हैं.