NEET UG 2022 Entrance Exam: कल राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा, NEET UG 2022 है. भारत के टॉप मेडिकल इंस्टीट्यूट्स, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में एमबीबीएस और बीडीएस सीट पाने के लिए इस प्रवेश परीक्षा में 18 लाख से अधिक छात्रों के बैठने का अनुमान है. बता दें कि मध्य प्रदेश के भी कई छात्र परीक्षा दे रहे हैं. यह सवाल तो कई छात्रों के मन में होता है कि एमबीबीएस कोर्स के लिए एमपी में कितनी सीट हैं तो चलिए आज हम आपको बताते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

MP Competitive Exam GK Quiz: मध्य प्रदेश की एकमात्र महिला जेल कहां स्थित है? जानें ऐसे 10 सवालों के जवाब


एडुफेवर वेबसाइट के अनुसार मध्य प्रदेश में 3755 एमबीबीएस, 1503 बीडीएस सीटें उपलब्ध हैं. बता दें कि सरकारी कॉलेजों में एमबीबीएस की 2,155 सीटें और प्राइवेट कॉलेजों में 1600 सीटें हैं. जबकि सरकारी कॉलेज में बीडीएस की 63 सीटें और निजी कॉलेज में बीडीएस की लगभग 1440 सीटें हैं. 



सरकारी कॉलेज की सीटें
गांधी मेडिकल कॉलेज, भोपाल (250)
गजराजा मेडिकल कॉलेज, ग्वालियर (180)
महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज, इंदौर (250)
नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज, जबलपुर (180)
श्याम शाह मेडिकल कॉलेज, रीवा (150)
बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज, सागर (125)
शासकीय मेडिकल कॉलेज, रतलाम (180)
गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज विदिशा (180)
गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज दतिया (120)
गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज खंडवा (120)
छिंदवाड़ा आयुर्विज्ञान संस्थान, छिंदवाड़ा (100)
गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज शहडोल (100)
गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज शिवपुरी (100)
गवर्नमेंट डेंटल कॉलेज इंदौर (63)


प्राइवेट कॉलेज की सीटें
पीपुल्स कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंस, भोपाल (150)
एल.एन. मेडिकल कॉलेज, भोपाल (150)
चिरायु मेडिकल कॉलेज, भोपाल (150)
श्री अरबिंदो आयुर्विज्ञान संस्थान, इंदौर (150)
इंडेक्स मेडिकल कॉलेज, इंदौर (250)
आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज, उज्जैन (150)
अमलतास मेडिकल कॉलेज, देवास (150)
सुख सागर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल जबलपुर (150)
आरकेडीएफ मेडिकल कॉलेज अस्पताल और अनुसंधान केंद्र (150)
महावीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च, भोपाल (150)