MP News Today 16 March 2023: आज मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने के साथ ही राजनीतिक गतिविधियां बढ़ जाएंगी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) आज कर्नाटक में आयोजित ओबीसी के सम्मेलन और रोड शो में हिस्सा लेंगे. वहीं  सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) भी रायपुर (Raipur) में रहकर बजट सत्र की चौथी बैठक में हिस्सा लेंगे. प्रदेश में मौसम भी बिगड़ रहा है. जानिए और आज क्या-क्या होगा एमपी सीजी में.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कहां रहेंगे मुख्यमंत्री
- सीएम शिवराज सिंह चौहान आज कर्नाटक के दौरे पर रहेंगे. यहां के विजयपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में वो भाग लेंगे.
- सीएम भूपेश बघेल आज रायपुर में ही रहने वाले हैं. आज वो विधानसभा के बजट सत्र की चौथी बैठक में हिस्सा लेंगे.


कैसा रहेगा मौसम
मध्यप्रदेश में लगातार बदल रहे मौसम से किसानों की बढ़ रही चिंता, इंदौर, नर्मदापुरम, रीवा, चम्बल, जबलपुर संभागों के जिलों में तथा दतिया,ग्वालियर, शिवपुरी, सीहोर, पन्ना, सागर, शाजापुर, दमोह, छतरपुर एवं देवास में गरज-चमक के साथ बारिश की आशंका, छत्तीसगढ़ में भी मौसम बदलने के असार
 
मध्य प्रदेश की खबरें
- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज  कर्नाटक दौरे पर रहेंगे,  सीएम एक रोड शो और ओबीसी के सम्मेलन में होंगे शामिल, कार्यक्रम कर्नाटक के विजयनगर जिले के होसपेट में हो रहा है आयोजित


- मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र जारी, सदन में बजट पर होगी चर्चा, प्रश्नकाल में उठेंगे कई महत्वपूर्ण मुद्दे, विधानसभा की कार्यवाही हंगामेदार रहने के आसार 


- धार में गुणवत्ताहीन सामग्री को लेकर हरकत में आया प्रशासन, वेंडर को जारी किया नोटिस, घटिया सामग्री सप्लाई को लेकर स्थगित हुआ था मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह समारोह, कलेक्टर के द्वारा जारी किया गया नोटिस


- महिला एंव बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी और पर्यवेक्षकों के सामुहिक अवकाश का दूसरा दिन, वेतन विसंगति, ग्रेड-पे ,टाईमस्केल, पदोन्नति, संविदा पर्यवेक्षकों का नियमितीकरण, विकासखंड महिला सशक्तिकरण अधिकारी के पद से प्रभारी शब्द हटाकर परियोजना अधिकारी पद पर मर्ज करने की मांग को लेकर खोला मोर्चा


छत्तीसगढ़ की खबरें
- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही में हिस्सा लेगे के लिए सदन में मौजूद रहेंगे
- विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे चरण की कार्रवाई का आज चौथा दिन, विपक्ष के प्रदर्शन, पीएम आवास योजना और अन्य कई मुद्दों पर सदन में हंगामे के आसार