News Today: आज CM शिवराज देंगे करोड़ों की सौगात, CG में होंगी ये राजनीतिक हलचल; जानें MP-CG और क्या होगा?
News Today 20 February 2023: आज मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सीएम शिवराज (CM Shivraj) भोपाल और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (cm bhupesh baghel) रायपुर में रहेंगे. यहां जानें आज MP-CG क्या-क्या होने वाला है?
News Today 20 February 2023:भोपाल/रायपुर। आज मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में कई चीजें खबरों में रहने वाली है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj कल चली बैठकों के बाद आज प्रदेश को करोड़ों की सौगात देने जा रहे हैं. वहीं CG में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (cm bhupesh baghel) के आज रायपुर में ही रहने वाले हैं. यहां जानिए दोनों प्रदेशों आज और क्या खास होने वाला है.
मुख्यमंत्रियों के कार्यक्रम
- मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज भोपाल में रहेगे. यहां वो कल कैबिनेट की बैठकों के बाद आज कुछ और मीटिंग कर सकते हैं.
- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज रायपुर में रहने वाले हैं. यहां वो दिनभर में कुछ कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के साथ कुछ बैठकें कर सकते हैं.
Brain Power: दिमाग की बत्ती जलाने के लिए खाएं ये 5 चीजें, याददाश्त और फोकस बढ़ेगा
कैसा रहेगा मौसम
एमपी में आगामी दिनों में दस्तक देगी गुलाबी ठंड, फिलहाल दोपहर होते-होते सूरज की रोशनी की चुभन हो जाती है, 4-5 दिन बाद फिर तापमान में थोड़ी गिरावट, उत्तर भारत में एक और वेस्टर्न डिस्टरबेंस के पहुंचन का अलर्ट, इस कारण चार-पांच दिन बाद छत्तीसगढ़ में भी रात के तापमान में होगी गिरावट, फिर दिन और रात का तापमान बढ़ने का ट्रेंड रह सकता है.
मध्य प्रदेश की खबरें
- नगरीय निकायों आज सीएम शिवराज देंगे बड़ी सौगात: नगरीय निकायों की सड़कों के कायाकल्प अभियान में 750 करोड़ रुपये स्वीकृत, मुख्यमंत्री आज कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय सभागार में सुबह 11 बजे 413 नगरीय निकायों की सड़कों के कायाकल्प अभियान में 750 करोड़ रूपये की स्वीकृति और प्रथम किस्त के रूप में 350 करोड़ रुपये सिंगल क्लिक से जारी करेंगे. इस दौरान वो नगरीय निकायों के जन-प्रतिनिधियों से संवाद भी करेंगे.
- 49वां खजुराहो नृत्य समारोह: विश्व पर्यटक स्थल खजुराहो में आज चंदेल कालीन मंदिरें शास्त्रीय नृत्य के बेजोड़ संगम का साक्षी बनेगी. नृत्य समारोह के रूप में 20 से 26 फरवरी तक खजुराहो की रंगभूमि पर कला का बसंत खिलेगा. राज्यपाल मंगुभाई पटेल 20 फरवरी को शाम को खजुराहो में ''खजुराहो नृत्य समारोह का शुभारंभ करेंगे. इस अवसर पर पर्यटन, संस्कृति और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री उषा ठाकुर और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री ओम प्रकाश सखलेचा सहित सांसद विष्णु दत्त शर्मा उपस्थित रहेंगे.
- पीसीसी चीफ कमलनाथ छिंदवाड़ा दौरा: आज पूर्व सीएम कमलनाथ सुबह 10.30 बजे हेलीकॉप्टर से हर्रई ब्लॉक के ग्राम कोल्हिया (रातामाटी) दौरे पर जाएंगे. इसके बाद 11.30 बजे हर्रई ब्लॉक के ही ग्राम भालपानी (धनौरा) पहुंचेगे. दोनों ही जगह सभाओं में शामिल होंगे. कमलनाथ का अपने गृहक्षेत्र पर फोकस.
- भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस सहित चार ट्रेनें निरस्त: पूर्व मध्य रेलवे, धनबाद मण्डल में ट्रैक के आसपास इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग कार्य के चलते इस मार्ग से होकर गुजरने वाली कुछ गाड़ियों को निरस्त करने का निर्णय. गाड़ी संख्या 18009 संत्रागाछी-अजमेर एक्सप्रेस 24 फरवरी को एवं गाड़ी संख्या 18010 अजमेर-संत्रागाछी एक्सप्रेस 26 फरवरी को तथा गाड़ी संख्या 13025 हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस 27 फरवरी को एवं गाड़ी संख्या 13026 भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस 1 मार्च को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
Veg Protein Food: साकाहारी खाएं ये 5 वेजीटेरियन फूड, नहीं होगी प्रोटीन की कमी
छत्तीसगढ़ की खबरें
- प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा आज रायपुर में रहेंगी, महाधिवेशन की तैयारियों की समीक्षा के साथ ही पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से करेंगी चर्चा
- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव आज भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं से करेंगे मुलाकात
- आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन जारी, अपनी मांगों को लेकर आज सीएम आवास का घेराव करेगा आंगनबाड़ी संघ