News Today: दिल्ली/भोपाल/रायपुर। आज से संसद का बजट (Budget Session) सत्र शुरू हो रहा है. इसमें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) पहली बार संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2022 (kihelo India youth games 2022) की धीम रहने वाली है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (cm shivraj singh chouhan) आज भोपाल में ही रहेंगे. वहीं छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (cm bhupesh baghel) आज कश्मीर (kashmir) में ही रहने वाले हैं. इसके साथ ही जानें आज और क्या खास होगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज से बजट सत्र
आज से संसद का बजट सत्र, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पहली बार संसद को करेंगी संबोधित, सत्र की शुरुआत सुबह 11 बजे सेंट्रल हॉल में लोकसभा और राज्यसभा दोनों की संयुक्त बैठक के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण से होगी. सत्र के पहले दिन दोनों सदनों में आर्थिक सर्वेक्षण भी पेश किया जाएगा. 1 फरवरी को केंद्रीय बजट 2023-24 पेश किया जाएगा.


कहां रहेंगे मुख्यमंत्री
- मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज भोपाल में रहेंगे. वो यहां कुछ बैठकों में हिस्सा ले सकते हैं.
- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज भी कश्मीर की यात्रा पर रहेंगे.


मौसम की जानकारी
मध्यप्रदेश में जारी रहेगा बारिश का दौर, कई जिलों में बढ़ने लगी ठंड, आज छत्तीसगढ़ के भी कुछ इलाकों में हो सकती है बारिश, कई जिलों में एक बार फिर ठंड बढ़ने के असार


मध्य प्रदेश की खबरें


- खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2022 का की शुरुआत आज दूसरे दिन अलग-अलग खेलों का होगा आयोजन. भोपाल में बॉक्सिंग इंदौर में बास्केटबॉल का मुकाबला
- मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती आज भी मंदिर में रहेंगी, अयोध्यानगर स्थिति मंदिर के सामने शराब दुकान, अहाता हटाने और सख्त आबकारी नीति की मांग को लेकर मंदिर में डाला है डेरा.
- मध्यप्रदेश में जारी रहेगा बारिश का दौर, ग्वालियर और चम्बल संभागों के जिलों तथा विदिशा, रायसेन राजगढ़ बैतूल, धार, इंदौर, रतलाम उज्जैन, देवास, शाजापुर, नीमच, मंदसौर, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिलों में हल्की बारिश के आसार.
- पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ आज भी छिंदवाड़ा में रहेंगे.


छत्तीसगढ़ के खबरें
- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज भी जम्मू कश्मीर दौरे पर हैं. वो आज यहां कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर सकते हैं. आज ही वो वापस रायपुर आ जाएंगे.