News Today 17 February 2023:भोपाल/रायपुर। आज मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (cm shivraj singh chouhan) भोपाल (Bhopal) में ही रहकर कुछ कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. वहीं छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (cm bhupesh baghel) आज रायपुर (Raipur) में मिलेट कार्निवाल (Millet Carnival) का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा जगदलपुर में भाजपा (BJP) चक्काजाम करेगी और दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) विधानसभा क्षेत्रों का दौरा शुरू करेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कहां रहेंगे मुख्यमंत्री
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज भोपाल में ही रहेंगे. वो यहां कुछ कार्यक्रमों में हिस्सा ले सकते हैं.
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल आज रायपुर में रहेंगे. वो यहां आज मिलेट कार्निवाल का उद्घाटन करेंगे.


Morning Exercise: डालें सुबह व्यायाम की आदत, इन गंभीर बीमारियों से मिलेगा छुटकारा


कैसा रहेगा मौसम
मध्य प्रदेश में तापमान बढ़ने का दौर लगातार जारी है. अगले एक दो दिन में तापमान 2 से 4 डिग्री तक बढ़ सकता है. वहीं छत्तीसगढ़ में भी मौसम ने यू टर्न ले लिया है. उत्‍तरी हवाओं से सर्दी बढ़ गई है. हालांकि, शहरी इलाकों में गर्मी का ऐहसास होने लगा है.


मध्य प्रदेश की खबरें


- विवादित बयानों के बीच कांग्रेस आज से दिग्विजय सिंह को एक्टिव कर रही है. वो आज से विधानसभा क्षेत्रों का दौरा शुरू करेंगे. उनका कार्यक्रम भोपाल से शुरू हो रहा है. इस दौरान वो मंडलम, सेक्टर के कार्यकर्ताओं से वन टू वन चर्चा के साथ पदाधिकारियों से मुलाकात भी करेंगे.


- स्वास्थ विभाग के बढ़ेंगी मुश्किलें आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे तो प्रदेशभर के डॉक्टर, आज आंदोलन से शासकीय डॉक्टर्स के साथ प्राइवेट डॉक्टर भी जुड़े रहे हैं.


Walnut Milk Benefits: रोजाना पिएं अखरोट वाला दूध, फायदे जान भूल जाएंगे बादाम मिल्क


छत्तीसगढ़ की खबरें


- रायपुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दोपहर 2:30 बजे मिलेट कार्निवाल का उद्घाटन करेंगे. यहां कई शेफ मोटे अनाजों के व्यंजनों का प्रदर्शन करेंगे.


- भाजपा नेताओं की हत्या के विरोध आज जगदलपुर में चक्का जाम और आईजी का घेराव करेगी भाजपा, 400 सड़कों में चक्का जाम का दावा किया जा रहा है.


- छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक एवं 85वें राष्ट्रीय महाधिवेशन पर बैठक एवं निरीक्षण करने के लिए युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी एक दिवसीय दौरे पर रायपुर आ रहे हैं. वे पौने तीन बजे राजीव भवन में बैठक लेंगे.