News Today: मध्य प्रदेश में विकास यात्रा का शुभारंभ आज, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की बड़ी बैठक; जानें मुख्यमंत्रियों के कार्यक्रम
News Today 5 February 2023: मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज (cm shivraj singh chouhan) आज भिंड में विकाश यात्रा की शुरुआत करेंगे. वहीं छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (cm bhupesh baghel) रायपुर में ही रहने वाले हैं. यहां आज कांग्रेस (Congress) की बड़ी बैठक है. जानें और क्या होगा दोनों राज्यों में खास.
News Today 5 February 2023:भोपाल/रायपुर। आज मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (cm shivraj singh chouhan) भिंड (Bhind) में रहेंगे. यहां वो विकास यात्रा (Vikas Yatra) का शुभारंभ करेंगे. वहीं छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (cm bhupesh baghel) आज रायपुर में ही रह रहने वाले हैं. आज यहां कांग्रेस (Congress) की बड़ी बैठक होने वाले हैं. पढ़ें खबरों में और क्या रहेगा.
कहां रहेंगे मुख्यमंत्री
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज भिंड में रहेंगे यहां वो विकास यात्रा का शुभारंभ करेंगे.
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल आज रायपुर रहने वाले हैं. वो आज शाम होने वाली कांग्रेस की बैठक में शामिल हो सकते है.
कैसा रहेगा मौसम
मध्य प्रदेश में फिर तेज ठंड का दौर जारी है. एमपी के 21 शहरों में पारा 10 डिग्री से कम पहुंच गया है. भोपाल-जबलपुर में कोल्ड वेव की संभावनी जचाई जा रही है. वहीं छत्तीसगढ़ में भी सर्दी ने वापसी कर ली है. यहां के भी कई जिलों में तापमान तेजी से नीचे गिर रहा है.
मध्य प्रदेश की खबरें
- मध्य प्रदेश में आज से शुरू होगी विकास यात्रा, सीएम शिवराज सिंह चौहान भिंड से करेंगे विकास यात्रा का शुरुआत, कार्यक्रम में भिंड, मुरैना और श्योपुर के जन-प्रतिनिधि और अधिक से अधिक व्यक्तियों को जोड़ा जाएगा. यहां सीएम अलग-अलग योजनाओं के पात्र हितग्राहियों को स्वीकृति पात्र वितरित करेंगे.
- आज मुरैना-ग्वालियर के दौरे पर रहेंगे पीसीसी चीफ कमलनाथ, सुबह 10:45 बजे मुरैना में विभिन्न स्थानीय कार्यक्रमों में होंगे शामिल, दोपहर 12:15 ग्वालियर में विभिन्न स्थानीय कार्यक्रमों में होंगे शामिल
- भोपाल में चल रही IPS मीट का दूसरा दिन आज, सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रस्तुति देंगे प्रदेश के दबंग पुलिस अधिकारी, कोरोना के कारण लंबे समय बाद हो रही है मीट
- भोपाल में लैब टेक्नीशियन की हड़ताल जारी, पद नाम परिवर्तन, पदोन्नति, वेतनमान समेत करीब 13 मांगों को लेकर 13 जनवरी से लैब टेक्नीशियन्स कर रहे हैं काम बंद हड़ताल
- खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आज सातवां दिन. प्रदेश के अलग-अलग शहरो में अलग-अलग खेलो का रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे
छत्तीसगढ़ की खबरें
- कांग्रेस के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष पवन बंसल, प्रभारी महासचिव के सी वेणुगोपाल और महासचिव तारिक अनवर आज आएंगे रायपुर. इसी महीने होने वाले कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारियों का लेंगे जायजा. दोपहर 3 बजे से नेताओं के साथ करेंगे समीक्षा बैठक. शाम 6 बजे वापस लौटेंगे दिल्ली