MP-CG News Today 18 January 2023: भोपाल/रायपुर: आज से मध्य प्रदेश (madhya pradesh) में कोवीशील्ड के टीके लगाने शुरू किए जाएंगे. वहीं दिल्ली से लौटने के बाद सीएम शिवराज विधायकों के साथ एक अहम बैठक करने जा रहे हैं. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) में तखतपुर में सीएम बघेल (cm bhupesh baghel) का भेट मुलाकात कार्यक्रम होगा. वहीं रायपुर में संविदा कर्मिया की हड़ताल अभी भी जारी है. इसके अलावा जानें दोनों प्रदेश में और क्या होने वाला है, जो खबरों में रहेगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कहां रहेंगे मुख्यमंत्री


- मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज भोपाल और जबलपुर में रहेंगे. वो यहां के कुछ स्थानीय कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे
- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज तखतपुर विधानसभा क्षेत्र में भेट मुलाकात करेंगे और विकास कार्यों का जायजे लेंगे


VIDEO: केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह ने कांग्रेस को दी गाली, वीडियो वायरल होने पर बोले- अनौपचारिक चर्चा


छत्तीसगढ़ की खबरों में क्या?


- सीएम बघेल आज तखतपुर विधानसभा के दौरे पर रहेंगे, भेंट-मुलाक़ात के तहत जनता से होंगे रूबरू, विकास कार्यों का भी लेंगे जायजा


- प्रदेशभर में संविदा कर्मचारियों की हड़ताल का आज तीसरा दिन, आज हो सकती है सरकार के किसी प्रतिनिधी से बात


- आज छत्तीसगढ़ आएंगे पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता अरुण यादव, 19 जनवरी को कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक में भी रहेंगे मौजूद


मध्य प्रदेश में आज क्या होगा?


- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 5:35 पर भोपाल से जबलपुर आएंगे. जहां अधिकारियों के साथ बैठक कर शहर में चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लेंगे और स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे. रात 9:30 बजे भोपाल जबलपुर से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे.


- दिल्ली से लौटने के बाद सर्वे रिपोर्ट के आधार पर सीएम शिवराज विधायकों से करेंगे वन टू वन चर्चा करेंगे. सीएम हाउस में मालवा-निमाड़ और विंध्य के विधायकों से चर्चा कर होगा मंथन


- प्रदेश के शासकीय अस्पतालों में आज से लगाए जाएंगे कोविशील्ड के टीके. भोपाल के 18 अस्पतालों में मौजूद रहेगी डोज. केंद्र सरकार से मिले 5 लाख डोज


- एमपी में लैब टेक्निशियन्स की हड़ताल जारी. पद नाम परिवर्तन, पदोन्नति, वेतनमान समेत करीब 13 मांगों को लेकर शुक्रवार से लैब टेक्नीशियन्स कर रहे हैं काम बंद हड़ताल


Saand Aur Ladka: सड़क पर आवारा सांड के साथ सो गया लड़का, फिर दिखा ऐसा नजारा की वायरल हो गया वीडियो


कैसा रहेगा मौसम


मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में तेजी से मौसम में बदलाव आया है. उत्तर भारत में बर्फवारी के कारण मध्य के इलाकों में शीतलहर का असर दिखाई दे रहा है. एमपी के कई शहरों में तापमान तेजी से गिरा है. वहीं छत्तीसगढ़ में भी इसमें अच्छा खासा बदलाव आया है. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना जताई है.