गडकरी के पिटारे से ग्वालियर को आज मिलेगी करोड़ों की सौगात, जानिए सिंधिया का ड्रीम प्रोजेक्ट
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी आज ग्वालियर पहुंचकर शहर को करोड़ो रुपए के विकास कार्यों की सौगात देंगे. इन विकास कार्यों में ज्योतिरादित्य सिंधिया का ड्रीम प्रोजेक्ट भी शामिल है, जिसका भी आज भूमि पूजन किया जाएगा.
ग्वालियर। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी आज ग्वालियर दौरे पर आ रहे हैं, आज गडकरी के पिटारे से ग्वालियर को करोड़ों की सौगात मिलने वाली है. ग्वालियर के लक्ष्मीबाई समाधि स्थल से हजीरा होते हुए ट्रिपल आईटीएम के पास तक 17.3 किलोमीटर में 1400 करोड़ से प्रस्तावित एलिवेटेड रोड के पहले चरण यानि की 6.5 किलोमीटर सड़क जिसकी लागत 447 करोड़ के लिए भूमिपूजन किया जाएगा. इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरेंद्र सिंह तोमर, मंत्री गोपाल भार्गव भी मौजूद रहेंगे.
ढाई घंटे शहर में रहेंगे गडकरी
नितिन गडकरी करीब ढाई घंटे तक शहर में रहेंगे. उनके आगमन की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं, लेकिन बारिश से कार्यक्रम स्थल पर तैयारियां बिगड़ गईं. जिन्हें दुरुस्त करने का काम जारी है. हालांकि, अधिकारियों का दावा है कि बारिश के कारण कार्यक्रम में परेशानी नहीं आएगी, अफसरों के अनुसार दूसरे चरण में गिरवाई से लक्ष्मीबाई समाधि स्थल के पास तक के लिए घोषणा हो सकती है. वहीं भूमिपूजन के लिए सीएम, केंद्रीय मंत्री एवं प्रदेश के मंत्री गुरुवार को ढाई घंटे शहर में रहेंगे.
इन विकास कार्यों को होगा भूमिपूजन-लोकर्पण
एलिवेटेड रोड भूमिपूजन
इंटर स्टेट बस टर्मिनस (आईएसबीटी) भूमिपूजन
कुरवाई से मुंगावली होते हुए चंदेरी खंड पर टू लेन पेव्ड शोल्डर का भूमिपूजन
मिहोना बायपास, लहार बायपास, दबोह बायपास, भांडेर बायपास भूमिपूजन
चीनौर से करहिया और करहिया से भितरवार सड़क भूमिपूजन
डबरा से पिछोर रोड, कटारे समाधि से बडेरा रोड भूमिपूजन
मेघोनाबाड़ा से अमरोद सड़क का लोकार्पण
शताब्दीपुरम से यादव धर्मकांटे तक बने आरओबी का लोकार्पण
इन सभी प्रोजेक्ट की लागत 1128 करोड़ रुपए है
सिंधिया का ड्रीम प्रोजेक्ट
ग्वालियर की स्वर्ण रेखा नदी पर बनने वाला एलिवेटेड रोड केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का ड्रीम प्रोजेक्ट माना जा रहा है. ग्वालियर शहर में स्वर्ण रेखा नाले पर 829 करोड़ की लागत से यह लगभग 14 किलोमीटर एलिवेटेड रोड के पहले फेस में लगभग 447 करोड़ रूपए की लागत से लक्ष्मीबाई समाधि से IIITM तक सड़क बनेगी. यह सबसे अहम प्रोजेक्ट है.
ऐसा रहेगा नितिन गडकरी का कार्यक्रम
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी आज ग्वालियर पहुंचेंगे. इससे पहले वह दोपहर लगभग 2:20 बजे विमान से दतिया विमानतल पहुंचेंगे, जहां वे मां पीताम्बरा पीठ के दर्शन करने के बाद विमान द्वारा लगभग 3:35 बजे ग्वालियर पहुंचेंगे. लगभग 4 बजे गोले का मंदिर मुरैना लिंक रोड पर ट्रिपल आईटीएम के सामने स्थित केन्द्रीय दिव्यांगजन खेल परिसर पहुंचेंगे, गड़करी यहां पर एलीवेटेड रोड़, आईएसबीटी एवं अन्य विकास कार्यों के लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे. शाम लगभग 5:45 बजे ग्वालियर विमानतल पर पहुंचकर विशेष विमान द्वारा नागपुर के लिये प्रस्थान करेंगे.
ये भी पढ़ेंः खुशखबरी! MP में एक लाख सीधी भर्ती की तैयारी तेज, जल्द आएगा नोटिफिकेशन