दीपक अग्रवाल/शिवपुरीः मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले से एक Video सामने आया. यहां एक बुजुर्ग महिला कलेक्ट्रेट ऑफिस के सामने अपनी परेशानी सुनाते हुए CMO के पैरों में गिर गई. मामला तब सामने आया जब मंगलवार को कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई चल रही थी. करीब आधा दर्जन लोग वहां अपनी शिकायतों के निवारण के लिए आए थे, तभी वार्ड नंबर 21, 22 में रहने वाली वृद्धा ने अपने वार्ड में आम जन जीवन की आवश्यक मूलभूत सुविधाओं की पूर्ति के लिए CMO से गुहार लगाई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लोगों को नहीं मिलीं मूलभूत सुविधाएं
जिला कलेक्ट्रेट में मंगलवार को जनसुनवाई आयोजित हुई, इस दौरान करीब आधा दर्जन से ज्यादा लोग कलेक्ट्रेट परिसर में जमा हुए. जहां वार्ड नंबर 21, 22 में रहने वाली बुजुर्ग पीड़िता भी पहुंची. उन्होंने कहा कि उनके वार्ड में रहने वाले बेड़िया समुदाय के लोग आज भी सामाजिक और मूलभूत सुविधाओं से दूर हैं. 


यह भी पढ़ेंः- बच्चों की बेहतर स्टडी के लिए MP के स्कूलों में बनेंगी मैनेजमेंट कमेटी, पैरेंट्स चुनेंगे अध्यक्ष-उपाध्यक्ष


'मूलभूत सुविधाओं का हक सभी को'
बुजुर्ग पीड़िता अपनी गुहार लगाते हुए CMO शैलेंद्र अवस्थी के पैरों में गिर गई. उन्होंने कहा कि ईश्वरीय रूप से भले ही समाज में उन्हें बेहतर स्थान न मिल सका हो, लेकिन मानवीय जीवन के नाते मूलभूत सुविधाओं का हक उन्हें जरूर है. उन्होंने कहा कि जिंदगी से जो नरकीय जीवन मिला है, उन्हें तो उन सब ने अपनी किस्मत मान लिया. लेकिन क्या जिंदादिली के सहारे व्यवहारिक मुद्दों से जद्दोजहद न की जाए. 


नगरीय प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
उन्होंने पूछा कि आखिर लोगों की क्या गलती है जो इन्हें बिजली, पानी और अन्य शासकीय सेवाओं का लाभ तक नहीं मिल पा रहा. पिछले पांच सालों से मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहीं वार्ड की महिलाओं ने नगरीय प्रशासन को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया. 


यह भी पढ़ेंः- कलेक्टर ऑफिस में युवक ने खाया जहर, इस वजह से तंग आकर उठाया यह कदम


यह भी पढ़ेंः- MP:भारी बारिश से फसल हुई तबाह, बेबस किसानों ने सरकार से लगाई गुहार


WATCH LIVE TV