MP Assembly Election: अमित शाह के MP दौरे को लेकर सियासी पारा हाई, कांग्रेस बोली- जिन्हें मणिपुर जाना चाहिए वो मप्र आ रहे हैं
Amit Shah MP Visit: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर एमपी में सियासी पारा हाई हो गया है. कांग्रेस ने निशाना साधते हुए कहा कि, बीजेपी केंद्रीय नेताओं को मध्य प्रदेश के स्थानीय नेताओं पर भरोसा नहीं है.
प्रिया पांडे/भोपाल: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दूसरी बार मध्य प्रदेश दौरे (Amit Shah MP Visit) को लेकर कांग्रेस ने निशाना साधा है. कांग्रेस ने तंज कसते हुए कहा कि,जिन्हें मणिपुर जाना चाहिए वो मप्र के चुनाव की चिंता कर रहे हैं. बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व को मध्य प्रदेश के स्थानीय नेताओं पर भरोसा नहीं है. इसलिए अमित शाह लगातार मध्य प्रदेश के दौरे कर रहे हैं. हर छोटे-छोटे इवेंट में पीएम मोदी या अमित शाह का दौरा हो रहा है.
कांग्रेस ने सरकार से किया सवाल
बीजेपी पर निशाना साधते हुए आगे कांग्रेस ने कहा कि, बीजेपी कर्ज ले लेकर बड़े- बड़े इवेंट करवा रही. जिन्हें मणिपुर जाना चाहिए, ये मप्र में चुनाव की चिंता में जुटे हुए हैं. बीजेपी जा रही है कांग्रेस आ रही है. जनता ने सबक सिखाने का मन बनाया है. इतना ही नहीं कांग्रेस ने सरकार से सवाल भी किया है कि,सरकार बताए इवेंट पर कितना खर्च किया.
26 जुलाई को भोपाल आएंगे शाह
बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज शाम 7.40 बजे भोपाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे. रात 8 बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित बैठक में शामिल होंगे. इस मीटिंग में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ शाह पिछली मीटिंग में दिए गए कामों की समीक्षा करेंगे. इसके अलावा जानेंगे कि टास्क का कितना असर हो रहा है और कितना काम किया गया है. इसके अलावा पदाधिकारियों के साथ चुनावी मुद्दे पर चर्चा और आगे की रणनीति तय करेंगे. साथ ही ये भी तय करेंगे कि विधानसभा चुनाव के लिए किसे क्या जिम्मेदारी दी जाए.
यह भी पढ़ें: MP Assembly Election: 15 दिन में दूसरी बार आज देर शाम MP आएंगे अमित शाह, अहम बैठक में तय होगी रणनीति
अमित शाह शाम को 7.45 पर भोपाल पहुंचेंगे. यहां से रवाना होकर रात 8 बजे वरिष्ठ नेताओं के साथ मीटिंग करेंगे. इसके बाद रात 11.35 बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय से होटल ताज पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे. अगली सुबह यानी गुरुवार सुबह 10.30 बजे भोपाल एयरपोर्ट पहुंचकर दिल्ली रवाना होंगे.