paan dosa recipe-इंटरनेट पर अजीबोगरीब चीजें वायरल हो जाती है. तरह-तरह की डिश आपने लोगों को बनाते हुए देखा होगा, इन डिशों को देख लोग बावले हो जाते हैं. जब बात स्ट्रीट वेंडर्स की हो तो फिर क्या ही कहना, नीम के पत्तों के पराठे से लेकर गुलाब के पकौड़ों तक रोडसाइड शेफ सबकुछ बना डालते हैं. ये सिलसिला यहां नहीं रुकता, हेल्दी डिशेज के साथ भी खिलवाड़ करने में ये संकोच नहीं करते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

साउथ इंडिन डिश डोसा के साथ एक वेंडर ने बड़ा अजीब सा खिलवाड़ कर डाला. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में वेंडर पान डोसा बनाता हुआ नजर आ रहा है. 


वायरल हुआ पान डोसा 
वीडियो में एक वेंडर डोसा के हरे रंग का घोल तवा पर डालता हुआ नजर आ रहा है. इसके बाद डोसा में मसाने के जगह पान में डालने वाली चीजें भी डाली जा रही है. इस अजब तरह के एक्सपेरीमेंट को देख फूड लवर्स भड़क गए, खाने के शौकीन लोगों का मानना है कि किसी भी अच्छी डिश के साथ इस तरह का खिलवाड़ नहीं किया जा सकता है. 



इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो
इंस्टाग्राम पर वीडियो को  @epicfoodietraveller नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो के ऊरर एक मीम भी बना है जिस पर लिखा हुआ है-जस्टिस फोर डोसा, इसे अब तक 60 हजार से अधिक लाइक्स और 4.8 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं वीडियो देख लोगों ने मजेदार कमेंट्स किए. एक यूजर ने लिखा-साउथ साइड में मत दिखाना भाई, बहुत पीटेंगे लोग तुमको. दूसरे यूजर ने लिखा-डोसा का जन्म साउथ इंडिया में हुआ था लेकिन इसकी मौत नॉर्थ इंडिया में हुई है. वहीं तीसरे यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा-उठा ले रे बाबा, मुझे नहीं डोसा को